




द खबर एक्सप्रेस 10 सितंबर 2023। क्षेत्र के गांव मोमासर में नवनिर्मित सेन जी महाराज के मंदिर में आज सेन जी महाराज की मूर्ति की पूर्ण वैदिक विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव में श्री सेनजी महाराज की मूर्ति की परिक्रमा पूरे गाजे-बाजे के साथ लगाई गई। इसके बाद सनातन धर्मानुसार वैदिक मंत्रों के साथ श्रीसेनजी महाराज की मूर्तिं की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर में कई गयी जिसमे समाज के मौजीज नागरिको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।





पूर्व विधायक किशनाराम नाई, मोमासर सरपंच श्रीमती सरिता देवी संचेती, श्री डूंगरगढ़ सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी, मालाराम जी सिवळ पूर्व सरपंच मोमासर, गोविंदराम ढ़वास, श्रवण कुमार फूलभाटी, सोहनलाल टाक, मालाराम फूलभाटी, गोपीराम फूलभाटी, धनाराम फूलभाटी, अर्जुनराम भणभैरुँ, मुकेश कुमार फूलभाटी, लूणाराम फूलभाटी, रुपनाथ सिद्ध, रामलाल फूलभाटी, हुलासमल मीणा
राजकुमार भाट सहित सर्व समाज मोमासर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
