



द खबर एक्सप्रेस 10 सितंबर 2023। आज रविवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा वाया कालू होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची जहां पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और कस्बे के ताल मैदान के सामने एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसको स्थानीय नेताओं के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल भाजपा के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, सीआर चौधरी सहित अनेक नेताओ ने संबोधित किया और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कुशासन पर घेरा।
यात्रा का हेमासर स्टैंड के पास हुआ जोरदार स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर यात्रा सबसे पहले विनोदगिरी गुसाई के फार्म हाउस पहुंची जहां भाजपा नेता विनोदगिरी ने सभी नेताओं का अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया और अल्पाहार के बाद यात्रा का अगला पड़ाव हेमासर स्टैंड के पास रहा। हेमासर स्टैंड के पास भाजपा के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाये। यहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताओ को पुष्प माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।


