




The Khabar Xpress 14 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से पेयजल संकट बना हुआ है। भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने समय समय पर पेयजल समस्या के लिये अपनी आवाज़ विधायक ताराचन्द सारस्वत तक पहुंचाई है। क्षेत्र के विधायक ताराचंद सारस्वत के भागीरथी प्रयास से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के क्षेत्र के गांव बनिया में 42 लाख 39 हजार रुपये में ट्यूबवेल के लिए, भोम बिदासरिया में 44 लाख 08 हजार रुपये, धनेरू में 49 लाख 43 हजार रुपए, बिंझासर में 42 लाख 63 हजार रुपये, शेरुणा में 40 लाख 85 हजार रुपये, हेमासर में 42 लाख 46 हजार रुपए, मसूरी में 45 लाख 10 हजार रुपये, जयसिंहदेसर कलिया में 41 लाख 82 हजार रुपए, कुचोर आथुनी में 40 लाख 05 हजार रुपये, कुचोर अगुणी में 41 लाख 88 हजार रुपए की लागत नए ट्यूबवेल बनाये जायेंगे। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 नए ट्यूबवेल बनाये जायेंगे। जिनके निर्माण के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार की वितीय स्वीकृति जारी की गई हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या के निवारण के लिए लगातार प्रयासरत है। विधायक सारस्वत ने बताया कि जनहित में पानी की महत्ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मंत्री महोदय से ट्यूबवेलों की मांग की गई थी, जिसमे 10 ट्यूबवेलों की वितीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। विधायक ने बताया कि मंत्री महोदय को इन ट्यूबवेल के अलावा भी क्षेत्र के अन्य गांवों और शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए नए ट्यूबवेल के प्रस्ताव भेजे गए है। जिनकी वितीय स्वीकृति भी जल्द ही जारी होगी। विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के दृढसंकल्पित है। इन 10 गांवों में ट्यूबवेल की वितीय स्वीकृति जारी होने के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन ट्यूबवेलो की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

