



The Khabar Xpress 12 अप्रेल 2024। सारस्वत समाज कुंडिया का होली स्नेह मिलन समारोह माहेश्वरी भवन आडसर बास में आज अत्यन्त हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ताराचंद सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार उपस्थित रहे। समाजसेवी सत्यनारायण भारद्वाज रिड़ी एवं नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा भी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज की स्थानीय समिति अध्यक्ष बजरंगलाल औझा के द्वारा की गई। पधारे हुए समस्त अतिथियों का मालार्पण, साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सारस्वत नवोत्थान समिति ने बड़ी माला पहनाकर विधायक श्री ताराचन्द सारस्वत का स्वागत किया। सारस्वत समाज के प्रथम विधायक निर्वाचित होने पर संपूर्ण समाज द्वारा ताराचन्द सारस्वत को सम्मानित करते हुए अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए ताराचन्द सारस्वत ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सम्पूर्ण समाज द्वारा इस दिशा में महती प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पानी एवं बिजली की निर्बाध उपलब्धता हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया की विकास के किसी भी पैमाने पर वो क्षेत्र की जनता का सिर झुकने नहीं देंगे तथा ब्राह्मण समाज की तुलना शरीर में मस्तिष्क से करते हुए सभी समाजों को जोड़कर चलने को समाज की मुख्य जिम्मेदारी बताया।

रामगोपाल सुथार ने अपने उदबोधन में विधायक श्री ताराचंद सारस्वत शासन को सहज सरल स्वभाव का धनी बताते हुए जयपुर में क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगो को सम्मिलित रूप से उठाने की बात कही। श्री सुथार ने गुरु महिमा के दोहे से गुरु की आवश्यकता को प्रतिपादित किया। युवा नेता शिवप्रसाद तावनियां एवं सुनील तावनियां ने अपने संबोधन में बड़ी बेबाकी से समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए समस्त आगंतुकों का ध्यान आकृष्ट किया। मंच संचालन की कमान वरिष्ठ शिक्षाविद् लीलाधर सारस्वत के हाथों में रही तथा सहयोगी की भूमिका श्री मुरली धर औझा ने निभाई। इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण तावनियां, श्री बृजलाल शर्मा बिग्गा, श्री बजरंगलाल सारस्वा देराजसर, श्री राजेश सारस्वा, श्री शिव कुमार सारस्वा, श्री कुनणाराम सारस्वा समंदसर, श्री शंकरलाल सारस्वा शेरुणा, श्री कानाराम सारस्वा जेतासर, श्री वेदप्रकाश सारस्वा, श्री नारायण मोट, श्री दीपक सारस्वा, श्री सांवरमल सारस्वत, श्री हरिराम तावनियां, श्री पवन सारस्वत उदरासर, श्री हेमंत सारस्वा, श्री जयचन्द कायल, श्री कैलाश सारस्वा हेमेरा, श्री रमेश तावनियाँ रीड़ी, श्री मनोज सारस्वत पूनरासर, श्री इन्द्रचंद औझा बीकानेर, राजकुमार गुरावा बेरासर आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए युवा नवोत्थान समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कायल ने ऐसे सामाजिक आयोजन बार-बार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।


