एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

बाल झड़ना, माइग्रेन, अपच जैसी कई समस्याएं दूर होती हैं सुबह-सुबह इस चाय को पीने से

Published on: November 25, 2023

द खबर एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2023। सर्दियां के जहां अपने मजे हैं, तो वहीं कुछ दिक्कतें भी। इस मौसम में सर्दी-जुकाम, माइग्रेन, बाल झड़ना जैसी परेशानियां हो सकती हैं। वहीं खाने-पीने के इतने ऑप्शन्स होते हैं कि बार-बार कुछ न कुछ खाने का दिल करता रहता है जिससे ब्लोटिंग, एसिडिटी और वजन बढ़ने की भी समस्याएं देखने को मिलती हैं। अगर आप बिना परेशान हुए सर्दियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ज्यादा नहीं बस इस एक ड्रिंक से करें अपने दिन की शुरुआत। हर तरह की समस्याएं रहेंगी दूर।

इसके लिए आपको चाहिए

2 ग्लास पानी, 7-10 करी पत्ते, 3 अजवाइन की पत्ती, 1 टेबलस्पून धनिया के बीज, 1 टीस्पून जीरा, 1 इलायची कुटी हुई, 1 इंच अदरक के लच्छे (कद्दूकस किए हुए)

ऐसे बनाएं इसे

– एक पैन में पानी डालकर गर्म होने दें।

– जैसे ही इसमें एक उबाल आ जाए, तब इसमें करी पत्ते, अजवायन की पत्ती, धनिया बीज, जीरा, इलायची और कद्दूकस किया अदरक डालें।

– इसमें कम से कम पांच मिनट तक उबाले।

इसके बाद छानकर थोड़ा-थोड़ा करके पी लें।

इसमें मौजूद चीज़ों के फायदे

करी पत्ते- करी पत्ता हेयरफॉल, वजन कंट्रोल करता है। शुगर लेवल कम करता है और हीमोग्लोबिन सुधारता है।

धनिया के बीज- धनिया के बीजों के सेवन से मेटाबॉलिज्म सुधरता है। इसके अलावा ये माइग्रेन, थायरॉइड और हार्मोनल डिस्बैलेंस को भी सुधारता है।

जीरा– ये शुगर, वेट लॉस, एसिडिटी, माइग्रेन, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में फायदेमंद होता है।

इलायची– इलायची मोशन सिकनेस, उबकाई, माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर के साथ ही बालों और स्किन के लिए भी बेहद असरदार है।

अदरक– अदरक में मौजूद तत्व अपच, गैस, वजन कम करने जैसी कई समस्याएं दूर करता है।

तो दूध वाली चाय की जगह इस इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक से करें अपने दिन की शुरुआत।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment