



द खबर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास चिमनाराम जी माली के कुएं के पास चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में आज विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय के संस्थापक और श्री श्री 1008 महन्त श्री कुशालगिरी जी महाराज श्रीडूंगरगढ़ पधारे। श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पहुंचने पर महाराज श्री का जोरदार भव्य स्वागत हुआ। घुमचक्कर तक कथास्थल तक कस्बे के मुख्य बाजार और गलियों में महंत कुशालगिरी जी का पुष्पवर्षा से जगह जगह स्वागत अभिनन्दन हुआ। महन्तश्री ने विश्व प्रसिद्ध गौ चिकित्सा की पुस्तिका सभी भक्तों को भेंट की।
देखे वीडियो….

