



द खबर एक्सप्रेस 30 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर का युवा भारतीय सेना के जवान लेखराम खिलेरी ने चीन में 23-24 सितंबर को आयोजित एशियन गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र ही नही पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह उद्गार श्रीडूंगरगढ़ के युवा कांग्रेसी नेता हरीराम बाना ने कहे। बाना ने कांस्य पदक विजेता का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि इन्होंने क्षेत्र ही नही पूरे देश का मान बढ़ाया है। इस दौरान दिनेश पिलानिया, जगराम बाना, महेंद्र मोटासरा, बाबूलाल नैण, मोहसिन खान, गणपत जाखड़, बलराम हरडू, तुलसीराम जाखड़, कृष्णा चांवरिया, शुभम शर्मा, कुलदीप चांवरिया, विवेक प्रजापति आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन ने किया पदक विजेता का स्वागत…
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पूनमचन्द नैण के नेतृत्व में एशियन गेम में कांस्य पदक विजेता का स्वागत उपखण्ड कार्यालय के पास हरियाली कृषि स्टोर पर किया गया। युवा पदक विजेता के स्वागत का स्वागत करते हुए किसान नेता पूनम नैण ने कहा कि लेखराम ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी प्रेरित होंगे। पदक विजेता के अभिनंदन के दौरान जमनदास स्वामी, एडवोकेट रणवीर खींची, रामकिशन गावड़िया, प्रकाशचंद्र चाहर, देवीलाल बाना, ललित मेघवाल, एडवोकेट राजीव आत्रे, राजू गुसाईं, बाबूलाल जाखड़, शिव प्रजापत, धनाराम नाई, भंवरलाल जाखड़, इब्राइम तंवर, नोरंग स्वामी, रतन राहगीर मौजूद रहे।


