द खबर एक्सप्रेस 10 सितंबर 2023। अभी अभी सूचना मिली है कि हेमासर रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव मिला है। ट्रेन के आगे आने की संभावना। मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नही चला है। युवक की अभी तक पहचान नही हो पाई है। युवक की उम्र 35 के करीब होने की संभावना। पास में मोबाईल मिलने की सूचना। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुके है।
हेमासर रेलवे ट्रेक के पास अज्ञात युवक का शव मिला, ट्रेन से कटने की संभावना
Published on: September 10, 2023

