



द खबर एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा कल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी जहाँ श्रीडूंगरगढ़ भाजपा द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। स्थानीय ताल मैदान के सामने विशाल सभा का आयोजन होगा। इस यात्रा को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता लगातार बैठके कर रहे है और गाँवो में निमंत्रण दे रहे है। क्षेत्र के गांव बिग्गा के श्रीराम भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गयी जिसमे कल होने वाली सभा मे शामिल होने का आह्वान किया गया। बृजलाल तावणियाँ, लक्ष्मीनारायण सेवग, भरत मल ओझा, अशोक सारण, बालाराम तावणिया, रूपाराम बावरी, बद्री प्रसाद तावणियाँ, अशोक सेवक, बाबूलाल तावनिया, जगदीश ओझा, शंकर पुरोहित, कालूराम तावनिया, सम्पत स्वामी, चम्पालाल ओझा, काशीराम बावरी, शंकर बावरी, पूर्णाराम बावरी, हंसराज मेघवाल, श्याम लाल दर्जी, जगदीश मेघवाल, ओमप्रकाश सारस्वत, भंवरलाल बावरी, मदनलाल बावरी, मोहनराम ढोली, सोहनलाल सुनार, मानक चंद दर्जी, नेमीचंद सुथार, प्रदीप पुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



