एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की 13 सीटों पर दूसरे चरण में 64.56 फीसदी वोटिंग, 2019 के मुकाबले हुई कम वोटिंग

Published on: April 27, 2024

The Khabar Xpress 27 अप्रेल 2024। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया और जो लोग कतार में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में शाम 6 बजे तक 64.56% वोटिंग हुई। ये वोटिंग पहले चरण से ज्यादा हो गई है। बाड़मेर सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। दूसरे चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़- बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ। इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

साल 2019 के मुकाबले बाड़मेर और कोटा में मतदान प्रतिशत बढ़ा

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है। वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था। कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कोटा में वर्ष 2019 में 70.22% था, इस बार यह आंकड़ा 71.42% हो गया है. बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3% मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है।

2019 में सर्वाधिक 73.13% मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुआ था

दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से वर्ष 2019 में सर्वाधिक 73.13% मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31% मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था। अंतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 74.25% मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77% मतदान हुआ है।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत

दूसरा चरण20192024
टोंक-सवाई माधोपुर56.5563.44
अजमेर59.2267.32
पाली56.8062.98
जोधपुर63.3068.89
बाड़मेर73.6873.30
जालोर62.2865.74
उदयपुर64.0170.32
बांसवाड़ा72.2472.90
चितौड़गढ़67.8372.39
राजसमंद58.0164.87
भीलवाड़ा60.1065.64
कोटा70.8270.22
झालावाड़-बारां68.7271.96
प्रथम चरण20192024
श्रीगंगानगर67.2174.77
बीकानेर54.5759.43
चुरू64.2265.90
झुंझुनूं53.6362.11
सीकर58.4365.18
जयपुर ग्रामीण57.6565.54
जयपुर60.6167.17
भरतपुर54.4359.11
अलवर53.4359.11
करौली-धौलपुर50.0255.18
दौसा56.3961.50
नागौर57.6062.32
प्रथम चरण में हुए 12 सीट का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा था।

राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28% मतदान हुआ था। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रदेशभर में 5,35,08,010 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 266 प्रत्याशी हैं। इसमें 247 पुरुष और 19 महिलाएं हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment