



द खबर एक्सप्रेस 21 जनवरी 2024। राजधानी जयपुर में ASKG GROUP द्वारा पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया। ASKG ग्रुप 2013 से 2,3,4BHK फ्लैट्स और व्यावसायिक निर्माण कार्य में कार्यरत है। ग्रुप द्वारा गत 2015 से सामाजिक सरोकारों के आयोजन करवाये जाते रहे है। इसी कडी में पुलिसकर्मियों के सम्मान में वीरता पुरस्कार और सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभाग के साहसी 40 पुलिसकर्मियों का उनकी वीरता और शौर्यता के लिए सम्मान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथियों ने पुलिस दल के साहसिक कार्यों की सराहना की और उन्हें विशेष पुरस्कारों से नवाजा। इस आयोजन के साक्षी क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं विभाग के आलाधिकारी बने। अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सुरक्षा सेवा में लगे हुए हमारे सशक्त प्रहरियों को आत्मबल मिलता है।



