एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

बदलनी है अपनी ज़िंदगी, तो बदले अपनी इन आदतों को, नए साल में लेवे ये संकल्प

Published on: January 4, 2024

द खबर एक्सप्रेस 04 जनवरी 2024। जीवन में सुकून के लिए कभी-कभी हमें खुद को बदलना पड़ता है और कई चीजों में बदलाव करना भी जरूरी है। यह आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके साथ वालो के लिए भी अच्छा है। सबसे पहले हमें अपनी मानसिकता को सही रखने और उसके साथ लगभग हर चीज में जीत हासिल करना हैं। इन आठ आदतों को आप अपने डेली लाइफ में अपनाकर कर एक सुनहरा और अच्छा बदलाव कर सकते हैं-

बिना डर के निर्णय लेना

कोई भी फैसला करने से पहले ये नहीं सोचना चाहिए कि सामने वाला क्या सोचेगा या कहीं मैं गलत तो नहीं हूं। इसलिए बिना डर के अपना निर्णय लेना सीखें। अपने ऊपर विश्वास करना चाहिए।

अवेलेबल रहना

अपने रिश्तों में ज्यादा अवेलेबल रहने के लिए सबसे पहले देखें कि जब तक आप इमोशनल रूप से पूरे नहीं होंगे, तब तक आप सामाजिक रूप से अपना बेस्ट नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने करीबी रिश्तों के लिए देखभाल और प्यार से सबकुछ करें।

अपने बारे में अच्छा महसूस करना सीखें

आपको ये नहीं पता है कि कितने लोग आपसे खुश हैं और कितने नाखुश। इसलिए न आपको जरूरत है कि आप दूसरों के अनुसार ही चले। आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने अंदर की क्षमता को पहचानें और इसी के अनुसार काम करें।

अपना समय पॉजिटिव लोगों के साथ व्यतीत करें और नेगेटिव लोगों से दूरी रखें 

नेगेटिव सोच वाले लोगों को अपनी लाइफ में न रखें। क्योंकि वो लोग आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है, ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना ही सही होगा। वहीं, पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ रहना आपके लिए बेहतर है।

कड़ी मेहनत करे

कोई भी काम करने से पहले उसके लिए कड़ी मेहनत करना बहुत जरूरी है। बिना मेहनत किए कोई भी काम पूरा नहीं होता है।

लक्ष्य पर डटे रहना

किसी भी मंजिल को पाने के लिए जरूरी है, उस पर डटे रहना है, क्योंकि कभी-कभी ऐसे मोड़ भी आते है, जहां कोई भी भटक सकता है।

जिंदगी को अच्छे तरीके से जीना सीखें

लाइफ में सफलता पाने के लिए जरूरी नहीं है, कि हम जो सोचते हैं, वो तुरंत हो जाए। उसके लिए जरूरी है अपने लक्ष्‍य के साथ-साथ कड़ी मेहनत ज्यादा करना। क्योंकि किसी को भी सफलता एक रात में नहीं मिलती है बल्कि कई दिनों की मेहनत के बाद ही आपको वो चीज मिलती है, जिसे आप चाहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment