




द खबर एक्सप्रेस 19 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में विधानसभा चुनाव का रण अपने चरम पर पहुंच चुका हैं। सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपना पूरा दमखम लगा रहे है। नाराजो मनाया जा रहा है। विरोधियों को अपने पक्ष में लाने की कोशिशें की जा रही है। आज क्षेत्र के 18 गाँवो के कालबेलिया परिवारों के मुखियाओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना समर्थन दिया और भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को विजय दिलाने का संकल्प लिया।

इस दौरान जैसलसर, बिग्गा, जोधासर, माणकरासर, बिंझासर, दुसारना, दुलचासर, कितासर, गुसाईसर बड़ा, धीरदेसर, बिग्गा रामसरा, गोपालसर सहित अनेक गाँवो के कालबेलिया परिवारों के मुखिया मौजूद रहे। महावीरनाथ, रिछपाल नाथ, जेशनाथ, हनुमाननाथ, लुणनाथ, अणदनाथ, प्रेमनाथ,धर्मनाथ, ओमनाथ, बजरंग नाथ, महावीरनाथ, बेगनाथ, भगवान नाथ, बनवारी नाथ, भगवान नाथ, खेमनाथ सहित सभी ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।

