



द खबर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के संस्थापक श्री सरसजी महाराज जिन्होंने 12वी सदी में श्रीडूंगरगढ़ प्राचीन नाम सारसू बास (सरसगढ़) की स्थापना की थी। कल बुधवार को रात्रि में कस्बे के मोमासरबास में घिंदड़ मैदान में सरसजी महाराज का भव्य जागरण आयोजित हुआ। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कलाकारो सुंदर मालिया लूणकरणसर, पिंकी पारीक सरदारशहर, अशोक आजाद बीकानेर ने शानदार प्रस्तुतियां देकर अपबे भजनों से श्रोताओं को भक्तिरस में सरोबार किया।



