द खबर एक्सप्रेस 16 अक्टूबर 2023। कल हुए शानदार आयोजन के बाद आज फिर सजेगा “जलसा” । श्रीडूंगरगढ़ के सबसे सुरक्षित स्थल तेरापंथ भवन में हो रहे गरबा व डांडिया नाईट्स का आज दूसरे व अंतिम दिन होगी शानदार पुरस्कारों की बरसात। जनता की बेहद मांग पर आज 200 पास ओर बधाई गए जो कुछ ही मिनट्स में बिक गए।
कल के आयोजन के बाद युवाओ और परिवारजनों ने इसे सबसे शानदार और पारिवारिक वातावरण में सुरक्षित आयोजन बताया।
आज शाम 6:30 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण “द खबर एक्सप्रेस” के यूट्यूब चैनल पर https://youtube.com/live/_WgCgjljiNU?feature=share
पर होगा। पाठक घर बैठे ही इस शानदार और रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ घर बैठे ही उठा सकते हैं।