द खबर एक्सप्रेस 26 सितंबर 2023। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कस्बे की जामा मस्जिद परिसर में रखा गया। शिविर का शुभारंभ जामा मस्जिद ईमाम फजले हक अशरफी और कस्बे के समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने किया।
शिविर के सहयोगी नागरिक विकास परिषद और कस्बे की सेवाभावी संस्था आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी।


उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, विधायक गिरधारीलाल महिया, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, बीसूका सदस्य विमल भाटी, रालोपा जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला, बीकानेर के पूर्व युआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, विजयराज सेवग, आपणो गांव सेवा समिति की पूरी टीम, नागरिक विकास परिषद के सदस्य, पार्षद दाऊद काजी, संदीप मारू, भगवानाराम गोदारा, रमेश प्रजापत, एस. कुमार सिंधी, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामकिशन सहु फौजी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के इमरान राईन, रालोपा प्रवक्ता विवेक माचरा सहित शहर के अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम, बीकाणा ब्लड बैंक और जनसेवा ब्लड सेंटर बीकानेर की टीम ने रक्त संग्रहण किया।



ये रहे सेवादार….
इकबाल राईन, अयूब पंजाबघर, मनोज चोपदार, आरिफ छीम्पा, अमन छीम्पा, असगर भाटी, साबिर सिलावट, अल्ताफ सिलावट, अबू साहिल भुट्टा सहित मुस्लिम समाज के अनेक युवा और बुजुर्ग नागरिको ने शिविर व्यवस्था संभाली।



