



द खबर एक्सप्रेस 13 सितंबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों में भी हलचलें तेज़ हो चुकी है। रूठे हुओ को मनाना, नए नेताओ को अपने दल में शामिल करना या उन बड़े नेताओं की घर वापसी करवाना जो किसी वजह से पार्टी से दूर होगये थे, राजनीतिक दल अभी इसी में सक्रिय है।
श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति की बड़ी खबर
सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे और श्रीडूंगरगढ़ के विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष रहे क्षेत्र के बड़े नेता किसनाराम नाई की आज भाजपा में वापसी हो सकती है। पूर्व विधायक किसनाराम नाई अपने समर्थकों के साथ जयपुर पहुंच गए है। आज ही भाजपा में घर वापसी के संकेत मिल रहे है। कुछ दिन पूर्व ही किसनाराम नाई समर्थको ने भाजपा के दिग्गज नेताओं और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से किसनाराम नाई को भाजपा में वापसी के लिए मुलाकात की थी।

