



द खबर एक्सप्रेस 08 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिये स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना है। श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के पास कृष्णा मेडिकल एवं जनरल स्टोर में डॉ शिवा मदान हर शनिवार को अपनी सेवाएं देंगे। मेडिकल स्टोर के संचालक मोहनसिंह ने बताया मधुमेह, गर्भावस्था के दौरान शुगर बढ़ना, थायराइड / घेंघा, बार बार गुर्दे की पथरी होना, हड्डी की कमजोरी, रिकेट्स, मोटापा, कम वजन होना, पिटयूटरी ग्रंथ के रोग, ऐडरीनल ग्रंथि सम्बन्धित रोग, बच्चों के कद न बढ़ना एवं विकास न होना, निःसंतानता, माहवारी सम्बन्धित समस्याएं, अवांछित बाल होना सम्बंधित बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ शिवा मदान की सेवायें हर शनिवार को प्राप्त होगी।

