



द खबर एक्सप्रेस 28 अगस्त 2023। कस्बे के बिग्गाबास स्थित चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में श्रावण के हर सोमवार पर बाबा भोलेनाथ के विभिन्न साकार रूपो के दर्शन भक्तों ने किये। आज श्रावण के अंतिम सोमवार को बगेची में महादेव के योगी स्वरूप को स्थानीय कलाकार गजानन्द नाई द्वारा साकार किया जाएगा। मंदिर में बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार होगा। मन्दिर में फूलों से सजावट और श्रृंगार भावना पुरोहित, मोनिका सिखवाल, सरिता गट्टानी, शानू सिखवाल, कृष्णा आसोपा, ममता बिहानी द्वारा किया जायेगा। शाम 8 बजे से महाआरती के दर्शनों के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या का विशेष आयोजन होगा। मंदिर व्यवस्था समिति बाबा की फौज करेगी मौज ने बताया कि आज के विशेष आकर्षण में स्थानीय भक्त द्वारा बनाये गए चांदी के शिवलिंग के दर्शन भक्तों को होंगे।

कल रविवार को बाबा भोलेनाथ की विशेष सजावट की गई।

