“दो मूसा, दो कातरा, दो तीड़ी, दो ताय। दो की बादी जळ हरै, दो विश्वर दो वाय।” कातरे से हो रही फसलें बर्बाद, देखे वीडियो…

The Khabar Xpress 23 जुलाई 2025। राजस्थान के बीकानेर सहित कई जिलों में खरीफ फसलों पर कातरे कीट का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे मूंग और मोठ जैसी दलहनी फसलें बर्बाद होने लगी हैं। क्षेत्र के कई गांवों में मूंग और मोठ की फसल में इसका प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेत में लहलहाते फसल में कातरे के प्रकोप ने किसानों की बैचेनी बढ़ा दी है। अभी के मौसम में नमी और बादलों की उपस्थिति के चलते खरीफ की फसलों में कई तरह के कीट एवं रोगों के प्रकोप की संभावना बनी रहती है। वर्तमान मौसम में नमी और बादलों के चलते फसलों पर कातरा कीट का प्रकोप हो गया है। क्षेत्र के कई गांवों की फसलों को कातरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।