



दी खबर एक्सप्रेस 24 अगस्त 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर के लिए शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आई है। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
गांव के मौजीज लोगो ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का आभार प्रकट किया। सरपंच किशन गोदारा ने स्कूल का नामकरण गांव के ही स्वतंत्रता सेनानी वेद्य मघाराम पर करने के लिये सरकार का आभार जताया। विदित रहे कि विगत दिनों सरपंच ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को इस विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी वेद्य मघाराम के लिये पत्र लिखा था। गांव के गणमान्यजनो ने भी शिक्षा मंत्री से मिलकर राजकीय विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर करने की मांग की थी।पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकुमार सारस्वा,सुरजाराम मोट, गोपालराम पंचारिया, तुलछिराम मोट, रामदास स्वामी, आसाराम तावनिया, बाबूलाल, दलीप, शिवलाल मोट, केशुराम सोनी, सत्यनारायण मोट, प्रेम पंचारिया, टेकचंद, मनीष नाई,ओमप्रकाश मोट, बजरंग तावनिया, दुलीचंद भार्गव, ओमदास स्वामी, श्री कृष्ण सारस्वत, शुभकरण पंचारिया ने एकदूसरे को बधाई दी।


