




The Khabar Xpress 12 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में कल सुबह 13 जनवरी को अयोध्या पैदल यात्रियों का कस्बे के विशिष्ट जनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। विदित रहे कि कस्बे के श्याम तिवाड़ी, लालचंद प्रजापत, नौरंग प्रजापत, प्रदीप माली महेश सिखवाल ने श्रीडूंगरगढ़ से अयोधया की लगभग 1100 किलोमीटर की पदयात्रा करके रामलला के दर्शन किये। क्षेत्र से 22 दिनों की ये अयोध्या यात्रा प्रथम बार हुई थी। कस्बे के आस्थावान नागरिकों द्वारा सभी पदयात्रियों के सम्मान में स्वागत यात्रा घुमचक्कर से आडसर बास राम मंदिर तक आयोजित है जहां मंदिर पहुंचने पर उनका सम्मान किया जाएगा।

ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति करेगी पैदल मार्च
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए कस्बे के युवा राजेन्द्र स्वामी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के समक्ष 91 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के उपरांत कल 13 जनवरी को उपखंड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से मुख्य बाजार होकर वापिस उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।

