



The Khabar Xpress 31 दिसम्बर 2024। हमारे विधायक श्री ताराचंद जी ने मुख्यमंत्रीजी से मिलकर श्रीडूंगरगढ के विकास के लिए अनेक मांगें की है, उसमें एक मांग है, बीड़ को रीको के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्वीकृत करवाने की मांग। बिना विचारे विधायक जी को यह मांग नहीं करनी चाहिए। बीड़ की भूमि सरकारी भूमि नहीं है। यह सारी भूमि गौवंश चराने के लिए लोगों ने अपने खेत भेंट किए थे। इण्डस्ट्रीज स्थापित करने के लिए अपने खेत नहीं दिए थे। विधायक जी को चाहिए कि जो छह सौ बीघा भूमि पर पट्टे बनाकर नगरपालिका द्वारा उसे खुर्दबुर्द की गई है, उसे खाली करवाकर उस पर रीको औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए। वह क्षेत्र पूर्व इण्डस्ट्रीयल एरिया से चिपता हुआ भी है।
ये खबर पढ़े : मुख्यमंत्री से मिले श्रीडूंगरगढ़ विधायक, सीवरेज, बस स्टैंड, नहरी पानी और जीएसएस की रखी मांग, सरकार बनाये ट्रॉमा सेंटर
बीड़ क्षेत्र को अगर इण्डस्ट्रीयल एरिया के रूप में स्वीकृत करवाया जाएगा तो विधायक जी का भारी विरोध होगा और लोक निंदा भी। चार साल बचे हैं, वाहवाही वाले काम ही करने चाहिए। हां बीड़ के चारदीवारी करवाकर इसे भूचोरों से बचाया जाए। श्रीडूंगरगढ मे ऐसे ऐसे भूचोर हैं, जिनका काम ही है बीड़ और सरकारी भूमि पर कब्जे करना और बेचना। ऐसे पापियों को सजा भगवान के घर से तो मिलेगी, पर सरकार को भी देनी चाहिए।
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में इन दो तीन वर्षों में सैकड़ों नई इण्डस्ट्रीज लगी हैं, जो धनाढ्य किसानों ने अपने खेतों में लगाई है। ऐसी इण्डस्ट्रीज के लिए किसी रीको की आवश्यकता नहीं पड़ी। सरकार भरपूर सब्सिडी देती है, इसलिए श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में ऐसी एग्रीकल्चर बेस्ड इण्डस्ट्रीज की बाढ आ गई है। इसी तरह ढेर सारे सोलर प्लांट भी बहुत सारे खेतों में लग रहे हैं।
