




The Khabar Xpress 28 दिसम्बर 2024। आज शनिवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक चल रही है। सूत्रों के अनुसार तबादलों पर लगा बैन हटाया जा सकता है।
केबिनेट में छोटे जिलों को लेकर फाइनल हुआ प्लान। सूत्रों की पुख्ता जानकारी के अनुसार सांचौर, खैरथल,तिजारा,शाहपुरा, गंगापुरसिटी,दूदू,केकड़ी जिले होंगे खत्म। राज्य सरकार द्वारा कई स्तर पर लिया जा चुका है फीडबैक।

