



The Khabar Xpress 25 दिसम्बर 2024। अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस पर आयोजित 5वीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिरकत करने आज जयपुर से बीकानेर जा रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा का स्वागत क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने किया। श्रीडूंगरगढ़ के जोधासर गांव के निकट शाही पैलेस होटल में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्वागत सूडसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम भादू के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं द्वारा साफा और माला पहनाकर किया गया।

इस दौरान दलित युवा नेता राजेन्द्र बापेऊ, भंवर सिहं चन्द्रावत, भंवर नाथ जोधासर, नेतदास स्वामी, मोडाराम महिया सरपंच प्रतिनिधि, लिखमाराम भादू, जेसा राम नायक, पूर्व सरपंच मनफूल धारणिया, फूसाराम सांसी अध्यक्ष सांसी अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोशिएशन, रामलाल राहट मूलाराम गोदारा, रूपाराम मेघवाल, मेराराम भादू, मगन सिंह झझेऊ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मोजूद रहे।

राजस्थान जाट समाज की युवा महिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री नीरू चौधरी ने बताया कि आज वीर अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल जी के 261वें बलिदान दिवस के अवसर पर जयपुर-जोधपुर बायपास बीकानेर के होटल गंगा रिसोर्ट में 5वीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र एवं देश-प्रदेश के नामी गिरामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष युवा संवाद भी करेंगे।

