



The Khabar Xpress 11 नवम्बर 2024। जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। यही ठान रखा है श्रीडूंगरगढ़ के भूमाफियाओं और कब्जाधारियों ने। जहां खाली जमीन दिखी नहीं कि वहां उनका कब्ज़ा। इस कार्य मे उनकी सबसे बड़ी सहायता कर रहा है श्रीडूंगरगढ़ का अंधा प्रशासन। आंखे होते हुए भी आंखे बंद कर रखी है यहाँ के स्थानीय प्रशासन ने और जनप्रतिनिधियों ने। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चला पट्टा अभियान वैसे भी श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की लगभग भूमि का शिकार कर चुका है। अब रही सही कसर भी इस प्रशासन के आंखों के नीचे पूरी हो रही है।
भूमाफिया है लगातार सक्रिय
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की करोड़ो-अरबों की भूमि कब्जा चुके भूमाफिया अब ऐसी कोई भी भूमि नही छोड़ना चाहते जो उनकी नजरो में आ गयी हो। चाहे वो राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित जमीन हो, चाहे सरदारशहर मार्ग के पास जमीन हो और चाहे कालू रोड पर हो। भूमाफिया और ये कब्जाधारी लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आंख के अंधे होने का भरपूर फायदा उठा रहे है। कस्बे के सरदारशहर रोड पर नानू देवी स्कूल के पीछे नगरपालिका की कई बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। बची हुई जमीन पर भी भूमाफियाओं की नजरें बनी हुई है और वे किसी भी तरह से इसको हथियाना चाहते है।
कस्बे की कालू रोड पर कब्रिस्तान के बॉउंड्री को ही भूमाफियाओं ने नही बख्शा। कुछ समय पहले तक हो रखी बाड़ को अब इन कब्जाधारियों ने पक्के निर्माण में बदल लिया है। इस दुनिया को छोड़कर कब्र में दफन पुण्यात्माओं की जमीन को भी कब्ज़ा कर ये भूमाफिया उनको सुकून से नहीं रहने दे रहे। कब्रिस्तान की दीवार को सटा कर ही पक्का निर्माण कर रहने लगे है ये लोग। प्रशासन के देखते ही देखते एक बाड़ पक्के निर्माण में बदल गयी लेकिन प्रशासन ने फिर भी आंखे बंध कर रखी है।

कालू रोड पर ही कुछ आगे चलने पर जोहड़ पायतन पर मुनाफाखोरियो की नजर पड़ गयी। मुख्य बाजार से आती सड़क और लूणकरणसर की तरफ जाती बसों ने इनको मुनाफा कमाने का लालच दिया और इस लालच ने वहां बसा दिए कुछ टिन की दुकानें। कितनी बड़ी विडम्बना है कि नगरपालिका की तो आंखे माना बन्द है लेकिन बिजली विभाग भी कम नही है उन टिन की दुकानों पर कनेक्शन भी जारी कर दिए। बिजली विभाग के एईएन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कब्जे के स्टाम्प पर उनको कनेक्शन जारी किए गए है।

इससे बड़े हालात भी जोहड़ पायतन के बने हुए है। हाई स्कूल के पीछे जोहड़ पायतन की जमीन पर नगरपालिका ने अपनी पट्टियां रोप रखी है। इन पट्टियों के साथ ही कब्जाधारियों ने अपनी पट्टियां ओर तारबंदी करके अपना नाम अंकित कर दिया है। जबकि न्यायालय कहता है कि जोहड़ पायतन की जमीन पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नही लिया जा सकता। नगरपालिका और कस्बे कि बेशकीमती जमीन पर हो रहे कब्जो ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कर्मण्यता पर सवाल खड़े कर दिए है। इस आंख के अंधे प्रशासन से यही गुजारिश आम नागरिक कर सकता है कि वो अपनी ही जमीनों को तो बचायें।

ये कहा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चेयरमैन ने…
श्रीडूंगरगढ़नगरपालिका चेयरमैन से इन जमीनों के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि अधिशाषी अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को कई बार मौखिक और जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कालू रोड पर कब्रिस्तान की चारदीवारी के बाद कि भूमि पीडब्ल्यूडी की सड़क के अंतर्गत आती है। कालू रोड जोहड़ पायतन बनी दुकान और कब्जे अवैध है।

