



The Khabar Xpress 08 अक्टूबर 2024। आज मंगलवार 8 अक्टूबर सुबह 8.15 बजे सोढवाली के करणी माता मंदिर के ग्राउंड से डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ जयकारे करते हुए श्री भैरुनाथ मित्र मंडली पैदल यात्री संघ के भक्त अखंड ज्योत लेकर राजासर भैरुँ के दर्शन के लिये पैदल रवाना हुए। पुजारी रामनिवास कायल ने सभी भक्तों के तिलक लगाकर जयकारा लगाते हुए संघ को रवाना किया। रवाना हुए सैंकड़ो पैदल यात्रियों का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ बाबा के भक्तों ने पैदल उत्त्रियो के लिये रास्ते मे भंडारे, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाये की। सरपंच प्रतिनिधि जेठमालसिह एवं श्रवण कुमार टाईगर ने पैदल यात्रियों का पुष्पमाला पहना कर अभिनन्दन किया। संघ में महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मास्टर जगदीश कायल ने बताया कि संघ की ये तीसरी फेरी है और इसके साथ बाबा बाबा की 72 फिट की ध्वजा लेकर ध्वजवाहक चलते है। सोढवाली एवं आसपास के ग्रामीण इस यात्रा में शामिल होते है।


9 अक्टूबर को मां करणी का विशाल जागरण एवं मेला लूणकरणसर के ग्राम सोढवाली लूनकरनसर में आयोजित होगा। इस विशाल भजन संध्या में माँ करणी का गुणगान राजस्थान के जाने-माने कलाकार राकेश चौहान, पिंकी पारीक सरदारशहर की जोड़ी करेंगी। पुजारी भोपाल सिंह, रतन सिंह ने बताया की जागरण में दुसरे गांवों से आने वाले यात्रियों के लिए माता के मन्दिर पर जल पान की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। मास्टर जगदीश कायल ने बताया कि करणी सेना और भैरु भक्तो की मंडली द्वारा मेले की समुचित व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए मुस्तैद रहेगी। इस विशाल भजन संध्या के मुख्य आकर्षण देवी देवताओं की संजीव झांकियां और सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां रहेगी।


