




The Khabar Xpress 02 अक्टूबर 2024। आज पूरा देश ही नही सम्पूर्ण विश्व महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी दोनों महान पुरुषों को याद किया गया और उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
विशेष
सूर्या पब्लिक स्कूल में काटा गया केक

कस्बे के सूर्या पब्लिक स्कूल में बुधवार को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन को केक काटकर कर मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधी और शास्त्री के बताए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान शाला के शिक्षक दिलीप मीणा, नदीम चेजारा, राजूराम भार्गव, बाबूलाल स्वामी, जगदीश प्रजापत, श्रीमती नीतू सोनी, सुश्री मनीषा दर्जी, अंकिता प्रजापत, नेहा स्वामी, दिव्या स्वामी एवं वंदिता स्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लायंस क्लब ने किया महिला सफाईकर्मियों का सम्मान

लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के अंतर्गत 02 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे संस्कार इनोटिव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज गुसाईं की अध्यक्षता में “सफाई अभियान” में 12 महिला सफाई कर्मियों को मोमेंटो, पुष्पमाला एवम् नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया ।
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक लॉयन सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम लायंस क्लब द्वारा पूरे डिस्ट्रिक में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक बनाया जायेगा।
आज के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में लॉ.महावीर माली, लॉ.महेश राजोतिया(जॉन चेयरप्रशन), लॉ.हंसराज माली (कोषाध्यक्ष), लॉ.विमल भाटी, लॉ.कन्हैयालाल सारस्वत (कृषि अधिकारी), लॉ. पूनम सुथार (सचिव) एवम् शाला सचिव ललिता गिरी सहित समस्त संस्था स्टाफ उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी और शास्त्री को कांग्रेस ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

आज श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव विमल भाटी, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, संजय करनानी, कमल किशोर नाई, कन्हैयालाल सोमानी, ओमप्रकाश राठी, पार्षद अभिषेक चौधरी, नोरंग चाहर, सरजीत जाखड़, दीपक गौतम, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, युसूफ खान चुनगर, दाऊद अली काजी, मुनीराम दुसाद, हीरालाल पटवारी, मनोज सोमानी, मनोज सुथार, लालचंद कुकना, राजेश मंडा, सोहनलाल महिया, प्रकाश दूसाद, डॉ अयूब खान दमामी, रमेश बासनीवाल, राजू माली, शिवरतन फुलभाटी, सुगनाराम साहू, दीपक माली, हारुन खान, चंपाराम रैगर राकेश सिद्ध सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


