



The Khabar Xpress 30 सितम्बर 2024। डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन बीकानेर के सान्निध्य में वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मल्टी परपज स्पोर्ट्स हाॅल में बीकानेर डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में पीवी, चिल्ड्रन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर तथा सीनियर मेल एंड फिमेल खिलाड़ियों ने विभिन्न भारवर्ग में भाग लिया। श्री सारस्वत ने बताया कि इंडीविजुअल फाइट, टीम फाइट, इंडीविजुअल क्वान्स, पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस इवेंट में एथलीट्स ने अपना कौशल दिखाया। वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण पदक जीतकर विनर ट्राॅफी पर कब्जा किया। वहीं डांगी मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण पदक जीतकर सेकंड ट्राॅफी तथा आरपीएस मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण पदक जीतकर थर्ड ट्राॅफी अपने नाम की। डिस्ट्रिक्ट गोल्ड व सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ियों का आगामी स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप हेतु चयन किया गया। राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप आगामी 6 अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित की जायेगी।
जिला स्तरीय क्वानकिडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राजकीय उमा विद्यालय प्रधानाचार्य रामकिशोर पटेल, राजकीय उमा विद्यालय बछासर वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप रावत, राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उमावि खारा के वरिष्ठ अध्यापक अरुण शर्मा, क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये। सम्मान समारोह में एकेडमी कोचेज, ट्रेनर, ओफिशियल, रेफरीज सहित जागरुक अभिभावकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। भाजपा खेल प्रकोष्ठ सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने आगुंतकों का आभार जताया।
आयोजन सचिव हिमांशु सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में गीता चिल्ड्रेन स्कूल, लिटिल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, व्यास स्कूल, संम्वित शिक्षण संस्थान, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल, सेंट एन. एन. पब्लिक स्कूल, एसडीपी स्कूल, राजकीय फोर्ट स्कूल तथा रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी, आरएनबी ग्लोबल युनिवर्सिटी, बेसिक पी.जी. कॉलेज, राजकीय डूंगर कॉलेज, महारानी सुदर्शना कॉलेज, जैन कॉलेज, नेहरु शारदापीठ पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी, सनराईज मार्शल आर्ट्स एकेडमी, आरपीएस मार्शल आर्ट्स एकेडमी, डांगी मार्शल आर्ट्स एकेडमी एवं स्वामी मार्शल आर्ट्स एकेडमी के एथलीट्स सहित 95 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता निभाई।
जिला स्तरीय जिला स्तरीय क्वानकिडो प्रतियोगिता में भारत गांधी, हिमांशु सारस्वत, अभिलाष मेघवाल, हिमांशु डांगी, अजय जनागल, पंकज शर्मा, हिमांशु पन्नु, पूजा पड़िहार, चित्रा स्वामी, गायत्री चौधरी, निशा पड़िहार तथा प्रतिभा कुकणा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।


