




The Khabar Xpress 22 सितम्बर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज गुरुवार 22 सितंबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें
पेयजल आपूर्ति न होने से परेशान नेता प्रतिपक्ष अंजु पारख एवं कस्बे के मोमासर बास वासियों ने दिया सहायक अभियंता को ज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासरबास के रुस्तम अली, फारुक, मो. तेली, बाबु तेली, अयुब खान सहित मोहल्लेवासियों ने श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है। मोहल्लेवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण महंगी कीमत में टेंकरो से पानी मंगवाना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने बताया कि कुछ समय पहले नई लाइन डाली गई थी उससे भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। नई लाइन से आगे पुरानी लाइन की जांच की जाए कि अगर वो रुकी हुई हो तो उसका निस्तारण किया जाए। वहां लगी कैप भी हटाई जाए।
सेरूणा के पूर्व सरपंच स्व. ठाकुर सावंतसिंह बीदावत की पुण्यतिथि पर जुटे क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि

क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सेरूणा गांव में स्व. ठाकुर सांवतसिंह बीदावत की 42वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विकास दिवस के अवसर का पर राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, भाजपा ओबीसी के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, पूर्वप्रधान छैलूसिंह शेखावत, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, युवा भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, सोहनलाल गोदारा, साहित्यकार श्याम महर्षि, पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलेरी, प्रभूराम बाना, सुभाष पूनियां, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, किशनाराम गोदारा, बजरंगलाल सारस्वा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा सरकार में होने वाल्व विकास कार्यो को बताते हुए कहा कि क्षेत्र की सबसे प्रमुख सड़क जो पूनरासर धाम से जुड़ी हुई है हेमेरा से सेरूणा, पूनरासर से राजेरा का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा। बिजली व्यवस्था सुधारने की बात भी उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से की।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने समसा से दो कमरे स्कूल में बनवाने की घोषणा की। श्रीविश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री ने राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। एडवोकेट भरतसिंह ने भाजपा नेताओं से श्रीडूंगरगढ़ में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और सब. ठाकुर सावंतसिंह बीदावत के जीवन प्रसंगों को सुनाया।
10 सितंबर से जारी है गांव में शराब ठेका बन्द कराने का धरना
क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गाँव में ग्रामीणों द्वारा 10 सितम्बर से गककनव में स्थित शराब ठेका बंद करने के लिये धरना दिया जा रहा है लेकिन प्रशासन की सुनवाई अभी तक नहीं हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस शराब ठेके के कारण गांव में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। आये दिन कोई न कोई समस्याएं शराबी नशे में पैदा कर देते है। एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरपंच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, बजरंगलाल चोटिया, प्रभुराम, तोलाराम, दुलाराम, और गजानन्द शर्मा सहित अनेक ग्रामीण धरने पर मौजूद रहे।
भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा के बीकानेर जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा
भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी की घोषणा आज बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं ने की। देखे सूची…

निःस्वार्थ सेवा का पर्याय बन चुकी आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को स्वामी गीगदास पर्यावरण एवं प्रकृति सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा के लिये कटिबद्ध सेवा संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को आज रविवार को छापर में नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी की ओर से पक्षी एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए स्वामी गीगदास पर्यावरण एव प्रकृति सेवा से सम्मानित किया गया।

प्रति वर्ष यह सम्मान पर्यावरण एव वन्यजीव संरक्षण, पौधारोपण और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्था को प्रदान किया जाता है। समिति को यह सम्मान आज कालू कल्याण केन्द्र सभागार छापर में दिया गया। सम्मान समारोह में अध्यक्ष मनोज कुमार डागा, जय बाहेती, भीखाराम सुथार, श्याम सेन, प्रकाश प्रजापत, दुर्गेश नाई, रुपेश सुथार, जय धरू, मदन सोनी उपस्थित रहे।
श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ ने पार्षद रजत आसोपा को बनाया महासंघ के नगर अध्यक्ष

श्री छःन्याति ब्राह्मण महासंघ, बीकानेर के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीडूंगरगढ़ नगर अध्यक्ष पद पर पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता रजत पुत्र अशोक आसोपा को नियुक्त किया। आसोपा अब अपनी कार्यकारिणी में महामंत्री और कोषाध्यक्ष के साथ प्रत्येक वार्ड से दो-दो पदाधिकारी (वार्ड अध्यक्ष, वार्ड सचिव) की नियुक्ति के अलावा संरक्षक एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा करेंगे।
लेंग्वेज ट्री इंग्लिश एकेडमी में सम्पन्न हुआ केरियर सेमिनार एवं दीक्षांत समारोह

कस्बे की निजी शिक्षण संस्थान लैंग्वेज ट्री इंग्लिश एकेडमी में आज “देश और विदेश में कैरियर के अवसर” विषय पर सेमिनार एवं दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें संस्थान में अंग्रेजी सीखने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा प्रमुख वक्ता IRS इंटरनेशनल के डायरेक्टर एक्स आर्मी डा विकास चौधरी ने बताया कि IRS इंटरनेशनल मध्यम वर्ग के छात्रों के विदेश पढ़ने के सपने को साकार करने में लगा हुआ है। अब तक सैंकड़ो विद्यार्थियों को विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा हेतु भेज चुका है। विशिष्ट अतिथि विमल भाटी, राज सर और रिछपालसिंह ने छात्रों को संबोधित करए हुए कहा कि अब रोजगार के ज्यादा अवसर खुल गए है। उन्होंने युवाओं को उचित समय पर अपने करियर की राह पकड़ लेने की सलाह दी। इस दौरान ब्राइट फ्यूचर, भारती निकेतन, एकलव्य पब्लिक स्कूल, श्री डूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल, शिव सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद रहा। बीकानेर से श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के साइंस विभाग प्रमुख जिया उल हक कोहरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। राज सर ने बताया कि किसी भी प्रकार की विदेश में शिक्षा अथवा रोजगार हेतु लैंग्वेज ट्री में निशुल्क कैरियर काउंसलिंग उपलब्ध रहेगा।


