




The Khabar Xpress 18 सितंबर 2024। बाजार में स्किन केयर के लिए प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है और हम दमकती त्वचा पाने के लिए कुछ भी प्रयोग कर लेते है, लेकिन इनमें इस्तेमाल किए गए कैमिकल्स कई बार स्किन के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं। ऐसे में दादी और नानी के घरेलू नुस्खे बड़े काम के साबित हो सकते हैं। ये स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के साथ-साथ हानिकारक कैमिकल्स से बचाकर भी रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार नुस्खों के बारे में जिन्हें आप आसानी से आजमा सकते हैं और पा सकते हैं चांदी सी चमकती त्वचा।
निखरी त्वचा के लिए दादी-नानी के नुस्खे
हल्दी
हर इंडियन किचन में मौजूद रहने वाला मसाला हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बहुत पहले से इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता है। हल्दी कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर उसे फेस पर लगाने से स्किन की डलनेस और ड्राइनेस की दिक्कत दूर हो जाती है।
तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं. तुलसी के पत्तों को आधे घंटे के लिए गुलाबजल में भिंगोकर रखें और इसका पेस्ट तैयार कर स्किन पर अप्लाई करने से कुछ ही दिनों में स्किन ग्लो करने लगेगी।
बेसन
बेसन स्किन के लिए बेहद अच्छा साबित होता है। यह नैचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। बेसन को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन को कच्चे दूध की मदद से पेस्ट बनाकर स्किन पर अप्लाई करें। थोड़ी देर बाद उंगलियों की मदद से मसाज कर साफ कर लें।
आलू
आलू को दादी नानी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करती थीं। यह एक तरह का नेचुरल ब्लीच का काम करता है और स्किन टैन का दूर करता है। आलू के रस में चंदन पाउडर मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी और चेहरा चमक उठेगा।
संतरे का छिलका
विटामिन सी से भरपूर संतरा ही नहीं संतरे का छिलका भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्किन को चमकदार बनाने के लिए संतरे के छिलके को सुखाकर और पीसकर स्टोर कर लें। इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करें। इससे कुछ ही दिनों में खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा।
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
