




The Khabar Xpress 16 सितंबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज सोमवार 16 सितंबर की मुख्य खबरेंएक साथ.. खबरे दिन भर की
प्रमुख खबरें
प्रदीप पुगलिया बने जैन संस्कार विधि के राज्य प्रभारी

श्रीडूंगरगढ़ के युवा ना केवल व्यापार में देशभर में अपना डंका बजा रहे हैं अपितु इसके साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपने उत्कृष्ट चिंतन, मनन, व्यवहार से राष्ट्र स्तरीय जिम्मेवारी से अपनी योग्यता सिद्ध कर रहे हैं। कस्बे के जैन समाज के युवा प्रदीप पुगलिया को जैन तेरापंथ समाज द्वारा संचालित “जैन संस्कारक विधि” उपक्रम में राजस्थान का राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष मालू ने बताया कि प्रदीप पुगलिया को मारवाड़ और मेवाड़ को छोड़कर पूरा राजस्थान के प्रभारी का दायित्त्व दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप पुगलिया द्वारा वर्तमान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मंत्री पद का दायित्त्व संभाला जा रहा है। प्रदीप पुगलिया ने बताया कि उनके द्वारा अपने दायित्त्व का कुशलता के साथ निर्वहन किया जाएगा। उनके द्वारा जैन समाज में आयोजनों को जैन संस्कार विधि से करवाने का प्रयास किया जाएगा और जैन जनों को इस विधि के लिए जागरूक किया जाएगा। पुगलिया की इस उपलब्धि पर जैन समाज द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।
मिंगसरिया गौशाला में भामाशाह ने रखी चारा संग्रहण कक्ष की नींव

अपनी मातृभूमि कर्ज़ उतारने के लिए क्षेत्र के मिंगसरिया गांव के गौसेवी भामाशाह किशन लाल पुत्र नत्थाराम प्रजापत ने श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला मिंगसरिया में चारा संग्रहण कक्ष का निर्माण करने के लिए नींव रखी। गौसेवक संदीप शेखावत ने बताया कि करीब 15 लाख की लागत से चारा संग्रहण कक्ष का निर्माण प्रजापत परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। इस कक्ष की लंबाई 80 फिट, चौड़ाई 45 फिट और ऊंचाई 25 फिट होगी। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में गौशाला के अध्यक्ष नेमाराम प्रजापत, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष टिकुराम गोदारा, उपाध्यक्ष रामलाल पूनिया गौ शाला के अध्यक्ष नेमाराम जी प्रजापत सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष टिकुराम जी गोदारा, उपाध्यक्ष रामलाल जी पूनिया सहित गांव के मौजिज नागरिक गंगाराम प्रजापत, गोपाल सिंह हंसावत, सरदाराम गोदारा, लिछमण राम ढाका, कानाराम गोदारा, हनुमानाराम प्रजापत, बालाराम प्रजापत, रिछपाल सिंह, तिलोक दास, गौ रक्षक टीम के सदस्य रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा, पुनमचंद ज्याणी, हेतराम गोदारा सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें है।

हर्षोल्लास से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब क़े जन्म दिवस पर कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर कस्बे के मुख्य मार्गो से मुस्लिम समाज के युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित महिलाओं ने जुलूस ए मोहम्मदी में हिस्सा लिया जो जामा मस्जिद मैदान में समाप्त हुआ। जुलूस के मार्ग में मोहल्लेवासियों ने पुष्पवर्षा की। जगह जगह सेवादारों ने जुलूस में शामिल आवाम के लिए अनेक व्यवस्थाये की। जामा मस्जिद में जुलूस समापन पर समुदाय के मौजिज लोगो और इमाम ने क्षेत्र और देश मे अमन, भाईचारे और सर्वधर्म समभाव की दुआ मांगी।

प्रदेश स्तरीय नेताओं ने किया महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास का अवलोकन

15 सितंबर रविवार को श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव में रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ द्वारा आयोजित किसान महासम्मेलन और खेल मैदान में आये हुए समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, चुरू सांसद राहुल कस्वां, रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा महासम्मेलन में भाग लेने के बाद महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में रुके और वहां करवाये जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्षणराम खिलेरी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, रामचन्द्र गीला, भंवरलाल जाखड़, भंवरलाल सारण, श्याम सारण एवं युवाओं ने समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओ का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। सुशील सेरडिया ने छात्रावास में संचालित हो रही गतिविधियों एवं विकास कार्यो की जानकारी दी। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।
भाजपा नेता शशि शर्मा के मातृशोक पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने दी सांत्वना

भाजपा नेता शशि शर्मा की माताजी विमला शर्मा के देवलोकगमन करने पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा बीकानेर की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। महासभा प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन पांडे, सोहनलाल उपाध्याय, शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया, देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, जिला महामंत्री देवदत्त शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ध्रुव सेवदा, योगेन्द्र दाधीच, रमेश सेवदा, विकास शर्मा तथा रवि नवहाल ने दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिये श्रद्धांजलि अर्पित की। विदित है कि भाजपा नेता शशी शर्मा की माताजी विमला शर्मा का 05 दिन पहले निधन हो गया था।
एकदिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर सम्पन्न

कस्बे के हाई स्कूल रोड स्थित श्रीगणेश ज्योतिष कार्यालय में आज सोमवार को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी मांगीलाल अमित कुमार बोथरा परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन साहित्यकार, इतिहासकार डॉ चेतन स्वामी एवं समाजसेवी ओमप्रकाश स्वामी द्वारा किया गया। शिविर में श्री ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व सहायक आचार्य राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय द्वारा कस्बे के अनेक संभ्रांत नागरिकों को परामर्श दिया गया। पं रामदेव उपाध्याय ने बताया कि शिविर में हस्तरेखा, प्रश्न कुण्डली अवलोकन के साथ ही ज्योतिष विषय के विख्यात महर्षि पाराशर द्वारा रचित बृहत्पाराशरहोराशास्त्रम् के अनुसार जन्मकुंडली का भी अवलोकन किया गया। इन दौरान हरिप्रसाद मूंधड़ा, मनोज पारख, श्रेयांस कुंडलियां, भंवरलाल दुगड़, अनुराग मित्तल, नारायण सारस्वत, इंद्रचंद तापड़िया, मुनीराम सिहाग, मिनाक्षी डागा, प्रेमलता पारख उपस्थित हुए।

