



The Khabar Xpress 15 सितम्बर 2024। आज रिड़ी के किसान महासम्मेलन और खेल मैदान उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने जमकर भाजपा को आड़े हाथों लिया तो पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ को दिया आशीर्वाद।
गोविंद राम मेघवाल ने हेतराम जाखड़ को बताया जमीन का नेता
पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाने साधे। गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ की जनता ने मुझे 9000 हजार वोटो से जिताया है। इस लोकसभा चुनाव में मुझे भाजपा प्रत्याशी से बढ़त देकर मुझे आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की हर समस्याओं के संघर्ष के लिए तैयार रहूंगा। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस जाट, दलित और मुसलमानों की पार्टी है। ये किसान हित में काम करती है। जनता का आशीर्वाद रहा अगली बार वर्तमान सांसद अर्जुनराम मेघवाल की जमानत जब्त करवायेंगे।

राहुल कस्वां ने कहा हेतराम जाखड़ को कांग्रेस का भविष्य
चुरू भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने हेतराम जाखड़ को कांग्रेस का भविष्य बताया। कस्वां ने कहा कि किसानों की मजबूती ने मुझे तीसरी बार दिल्ली पहुंचाया है। राहुल कस्वां ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसान बुरी हालत में है। किसान और किसानी को मजबूती प्रदान करने के लिए ढांचागत परिवर्तन करना पड़ेगा और सरकार से इसके लिये सड़क पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। शिक्षा और खेल के मार्फ़त ही हम आगे बढ़ेंगे। राहुल कस्वां ने कहा कि लोकसभा में क्षेत्र में किसानों की आवाज़ उठाएंगे। युवाओं को संदेश देते हुए कस्वां ने कहा कि शिक्षा और खेल के मार्फ़त ही हम आगे बढ़ेंगे।

पर्ची सरकार बदलनी चाहिए- डोटासरा
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा सरकार बने 9 महीने हो गए लेकिन काम एक भी नही हुआ। राजस्थान में सरकार का आलम ये है कि मुख्यमंत्री की मंत्री नही मान रहे, मंत्री की एमएलए नही मान रहे, एमएलए की जनता नही मान रही। आपदा राहत मंत्री मेले में पुम्पाडी बजा रहे है। मुख्यमंत्री कोरिया जापान घूम रहे है। जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। डोटासरा ने कहा कि मोदी ने किसान की आमदनी दुगुनी करने की बात कही थी लेकिन आजतक नही बढ़ी। किसानों की आंखों में खून के आंसू मोदी सरकार ने लाये है। नोटबन्दी की मार से गरीबो को नुकसान भी मोदी सरकार की वजह से हुआ। कांग्रेस की उपलब्धियां बताते हुए डोटासरा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार, सूचना का अधिकार, महंगाई राहत कैम्प, कम्प्यूटर क्रांति कांग्रेस की देन है। भाजपा ने कुछ नही किया। किसान विरोधी पर्ची सरकार की पुंगी बजाने का समय आ गया है। डोटासरा ने कहा कि जिसके जिसके हरियाणा में सम्बन्ध है वे सभी कांग्रेस को जीताकर हरियाणा में बीजेपी का मोरिया बोलायेंगे।

किसान महासम्मेलन के आयोजक रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने आये हुए सभी नेताओं और आमजन को धन्यवाद दिया। रिड़ी सरपंच गुड्डी देवी जाखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा को चांदी का ताज पहनाया। प्रदेशाध्यक्ष ने सरपंच का शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया। चुरू सांसद राहुल कस्वां और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने खेल मैदान के विकास के लिए 20 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।


इस किसान महासम्मेलन और खेल मैदान उद्घाटन समारोह में रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ कांग्रेस की नई युवा शक्ति बनकर उभरे है। आमजन में ये चर्चा जोरशोर से हो रही थी कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने व्यक्तिगत स्तर पर इतना शानदार एवं भव्य कार्यक्रम नही किया। आज की भीड़ ने जता दिया है कि आने वाले भविष्य में हेतराम जाखड़ कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के सिपहसालार होंगे।
ये रहे मंच पर मौजूद और इन्होंने किया संबोधित
आज के किसान महासम्मेलन और खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र और प्रदेश के कांग्रेसी नेता एक साथ मंचासीन रहे। रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, रेवंतराम पंवार, पीसीसी सचिव राजेन्द्र मुंड, दलित नेता राजेंद्र बापेऊ, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, विमल भाटी, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, पूनमचंद नैण, हरीराम बाना, पूर्व जिलाप्रमुख मेघाराम महिया, पूर्वप्रधान सुरजाराम भुंवाल, नरेंद्र बेनीवाल ,सरपंच लुहारा सुजानगढ़, समदसर सरपंच प्रतिनिधि इमिलाल गोदारा सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।



देखे आयोजन का शार्ट वीडियो…

