



The Khabar Xpress 16 अगस्त 2024। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अत्याचार एवं नरसंहार के विरोध में हिन्दू आक्रोश रैली आज कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क से निकलेगी। प्रसिद्ध कथावाचक भरतशरण जी महाराज के सान्निध्य में समस्त हिन्दू समाज द्वारा 11 बजे रैली के रूप में इकट्ठा होकर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को ज्ञापन देगी। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक वर्ग और हिन्दू समाज के खिलाफ अत्याचार और नरसंहार की खबरे आ रही है।


