



The Khabar Xpress 07 अगस्त 2024। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल पर आज क्षेत्र में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” महाभियान के अंतर्गत क्षेत्र के विद्यालयों, पंचायत समितियों, सार्वजनिक स्थानों पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया।
पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में वृक्षारोपण के साथ विश्राम वाटिका का हुआ उद्घाटन
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम, श्रीडूंगरगढ़ एसीजेएम हर्ष कुमार, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक, थानाधिकारी इंद्रकुमार, चेयरमैन मानमल शर्मा, हेमनाथ जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और थाना परिसर में निर्मित विश्राम वाटिका का उद्घाटन किया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति भी उपस्थित रही। विधायक सारस्वत ने ग्लोबल वार्मिग से हो रहे नुकसान को बताते हुए वृक्ष को पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा उद्यम बताया।


कल्याणसर नया में विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर “हरियालो राजस्थान” का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणसर नया के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्रीमान् ताराचन्द सारस्वत एवं उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल छात्रों एवं ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, विकास अधिकारी मनोज कुमार, सीबीईईओ ओमप्रकाश प्रजापत, कल्याणसर नया सरपंच श्रीमती जेठी देवी, पूर्व जिला परिषद् सदस्य हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां, रजनीकांत शर्मा, सूरजाराम महिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे।
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सातलेरा विद्यालय में वृक्षारोपण
श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव “एक पेड़ माँ के नाम” सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण महाअभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, एस एम सी अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा व प्रिंसीपल नौरत मल सारस्वत के द्वारा की गई।विद्यालय कार्मिक किशनगोपाल बीकानेरी ने बताया कि इस अवसर पर खुमाराम जाखड़, बजरंगलाल शर्मा और जीवदास पुजारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ द्वारा विद्यालय में विभिन्न किस्म के 47 छायादार पौधे लगाए गए जिसमें,गुलमोहर, बकेरण , चुहेल पपड़ी,सहजन, सरेस,खेजड़ी,इकेसिया साना,नीम और टाली आदि सहित विभिन्न फूलों के पौधे लगाए गए।जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान में गाँव सातलेरा की सनातन श्मशान भूमि परिसर में आज इस महाअभियान में पौधरोपण किया गया और विभिन्न किस्म के कुल 83 पौधे लगाए गए। आज इस पौधारोपण वृहद महाअभियान में विद्यालय के सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लू राम मीना,नुजल काजी, नीलम कँवर, पुष्पा, सुमम, वन्दना, अनुराधा और किशनगोपाल बीकानेरी सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ व एसडीएमसी सदस्यों का अतुलनीय सहयोग रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगाए गए हर पेड़ की सुरक्षा करने सहित अधिक से अधिक और पेड़ लगाने का संकल्प लिया।


श्री खाटू श्याम शिक्षण संस्थान लखासर में हुआ वृक्षारोपण
हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत श्री खाटू श्याम शिक्षण संस्थान लखासर में वृक्षारोपण किया तथा बच्चो को पौधे वितरित किए गए ।
संस्थापक श्री मालाराम जी खिलेरी ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों का महत्व समझाया तथा प्रधानाध्यापक आशाराम जी शर्मा ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ में राजूराम जी मायल, संदीप जयपाल, अशोक खिलेरी, रामनिवास गोदारा, नंदकिशोर गोदारा, नरेंद्र जी सिंह मौजूद रहे।

सुरजनसर, लाखनसर, उदासर चारणान, धीरदेसर पुरोहितान में लगाये गए 5000 पौधे
सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि “एक वृक्ष माँ के नाम” महाभियान के अंतर्गत आज हरियाली तीज के पर्व पर राजकीय विद्यालय सुरजनसर , श्मशान भूमि, शिव धोरा मंदिर और खेल मैदान पर हजारों की संख्या में पौधारोपण किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रामराय मीणा, एलडीसी परमेश्वरी, प्रधानाचार्य, जगदीश स्वामी, समस्त स्टाफ, स्कूल के विद्यार्थी एवं भंवलाल शर्मा, खींवकरण शर्मा, ओमप्रकाश मेघवाल, सांवरमल मेघवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, शोभा, रामकन्या, विमला, अंजू, ममता, सहित हंसराज, सुशील डूडी, मालाराम डूडी, रतनलाल, शिवदत्त शर्मा, बजरंगलाल शर्मा के साथ इन गांवों के गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति व युवा सम्मिलित रहे।


मिंगसरियामें वृक्षारोपण के साथ साथ वितरण भी
गत शुक्रवार को न्यू गायत्री शिक्षण मिंगसरिया में निदेशक अशोक सिंह, व्यवस्थापक संदीप सिंह ने राज्य सरकार द्वारा चलाई गई अभियान के तहत अपनी तरफ से न्यू गायत्री स्कूल के समस्त बच्चों को प्रत्येक बच्चे को पौधा वितरित कर एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने का संकल्प दिलाया और विद्यालय के प्रधानाध्यापक टीकूराम गोदारा ने बच्चों को पौधे का महत्व बताते हुए गांव में सार्वजनिक जगह जैसे श्री राधा कृष्ण गौशाला मिंगसरिया में भी पोधे लगवाए। विधालय की तरफ से गौशाला में भी पौधे लगाए। गौशाला के अध्यक्ष नेमाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष रामलाल पूनिया, बजरंग सिंह शेखावत और न्यू गायत्री स्कूल के बच्चों के द्वारा पौधे लगाए गए। सैकड़ो पौधे गौशाला में लगे और हर बच्चे को एक-एक पौधा देकर संकल्प दिलाया। स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक काननाथ सिद्ध ने भी बच्चों को पौधे के बारे में कुछ बताया। अशोक सिंह संदीप सिंह मिंगसरिया ने गांव में पौधे वितरण किए।

सेरूणा में बढ़चढ़ कर हुआ वृक्षारोपण
आज हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत सेरुणा में वृक्षारोपण अभियान के तहत सार्वजनिक श्मशान भूमि और कब्रिस्तान में कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई। इसके तहत भरतसिंह राठौड़ ने सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। अभियान में वार्ड पंच मांगीलाल भादू, चिमनाराम मेघवाल, विक्रम सिंह, रणवीर सिंह, भागुनाथ सिद्ध, सुरेश पुनिया, सोहनलाल भादू, उमर खान, कासम खान, रामूराम भादू ,मुस्ताक खान, हल्का पटवारी मुकेश लाम्बा सहित अनेक ग्रामीणों एवं महिलाओं ने अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।


