



The Khabar Xpress 07 अगस्त 2024। आज सुहागिनें हरियाली तीज का व्रत रखेंगी. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल हरियाली तीज का व्रत आज 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को है. इस तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर होगी. वहीं 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजे इसका समापन होगा. इस दिन रवि योग और शिव योग का शुभ संयोग बन रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता गौरी की विधि विधान से पूजा की जाती है, इसके साथ ही भगवान शिव की भी पूजा होती है. हरियाली तीज का व्रत विवाहित महिलाएं दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए रखती हैं. वहीं कुंआरी लड़कियां भी योग्य वर पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं.
क्यो मनाई जाती है हरियाली तीज
हरियाली तीज, जिसे छोटी तीज या श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, विशेषकर महिलाओं के लिए। यह त्योहार प्रकृति के उर्वरता और सुंदरता के साथ-साथ पतिव्रता धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है। हरियाली तीज आमतौर पर श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज जिसे सिंघारा तीज भी कहा जाता है। मानसून के मौसम के दौरान मनाई जाती है, जो हरे-भरे वातावरण का प्रतीक है। यह त्यौहार विवाहित हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ के समान महत्व रखता है। यह त्योहार देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन को समर्पित है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब शिव ने पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, जिसके कारण पार्वती को ‘तीज माता’ के नाम से जाना जाने लगा। हरियाली तीज उत्तर भारतीय राज्यों में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है, जिसे पंजाब में तीयां और राजस्थान में शिंगारा तीज के नाम से जाना जाता है। हालाँकि क्षेत्रीय उत्सव थोड़े भिन्न हो सकते हैं, त्योहार की भावना एक समान रहती है। कुछ राज्यों ने हरियाली तीज को आधिकारिक या प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है।
हरियाली तीज पर बन रहा है 3 शुभ योग का संयोग
हरियाली तीज का व्रत शिव-पार्वती को समर्पित है. हरियाली तीज का व्रत सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए रखती है. यह व्रत रखने से सुहाग की रक्षा, उन्नति, स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. इस साल हरियाली तीज पर 3 शुभ योग का संयोग बन रहा है. हरियाली तीज के दिन परिघ योग, शिव योग और रवि योग बना है. इस दिन रवि योग रात 8 बजकर 30 मिनट से लेकर अगले दिन 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. वहीं परिघ योग प्रात:काल से लेकर सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक है और उसके बाद शिव योग लगेगा. शिव योग अगले दिन पारण तक रहेगा. शिव योग में भोलेनाथ की उपासना का दोगुना फल मिलता है.
हरियाली तीज व्रत 2024 शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को रात 7 बजकर 52 मिनट पर होगी. वहीं तृतीया तिथि का समापन 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त दिन बुधवार को मनाई जाएगी.
हरियाली तीज व्रत पूजा विधि
हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान कर व्रत का संकल्प लें.
फिर पूजा के लिए चौकी पर भगवान शिव और माता गौरी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.
इसके बाद पूजा में सबसे पहले घी का दीपक जलाएं.
भगवान शिव और माता गौरी को पूजा में कुमकुम, चंदन और फूल आदि अर्पित करें.
इसके बाद माता गौरी को हरी चूड़ियां अर्पित करें.
फिर मेवे, मिठाई और फल सहित अन्य भोग अर्पित करें.
अंत में हरियाली तीज की कथा सुनें या पढ़कर आरती करें.
हरियाली व्रत नियम
हरियाली तीज के दिन व्रती ब्रह्म मुर्हूत में स्नान करना चाहिए. इसके बाद इस व्रत का संकल्प लें. फिर हरियाली तीज के दिन तामसिक भोजन का सेवन ना करें. इस दिन व्रत महिलाएं शाम तक निर्जला व्रत रखें और शाम में पूजा के बाद व्रत खोलें.
हरियाली तीज के व्रत में क्या खाना चाहिए?
हरियाली तीज के व्रत में आप नारियल पानी, नींबू पानी, मौसंबी का जूस, अनार का जूस और व्रत में पिए जाने वाले अन्य तरल पदार्थों के साथ फल का भी सेवन कर सकते हैं. ऐसे में आप बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू और किशमिश जैसे कुछ ड्राइफ्रूट्स भी खा सकते हैं. तीज पर आप दूध में मखाने उबालकर या फिर लौकी के हलवे का भी सेवन कर सकते हैं.

