



The Khabar Xpress 02 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में कल गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण कस्बे ही नहीं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति भयावह हो गयी। क्षेत्र के कई गांवों में हालात बाद से बदतर हो गए। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा। सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुरजनसर, लाखनसर, धीरदेसर पुरोहितान में हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए।
इन गांवों में जलभराव की स्थिति विकट हो गयी। सीमित संसाधनों के कारण जल निकासी में कठिनाइयाँ हो रही है। आने जाने के रास्ते अवरुद्ध हो चुके है।
सुरजनसर में स्कूल और अस्पताल जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो चुका है। जिसके कारण मरीजो एवं विद्यार्थियों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। कई मकान धराशायी हो गए है। सरपंच ओम्प6शर्मा ने प्रशासन से इस विकट परिस्थितियों के लिए मदद की गुहार लगाई है। गांव के निचले इलाकों में 5-6 फिट तक पानी भर गया है। जिससे कच्चे मकानों को ओर ज्यादा नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।


