



The Khabar Xpress 25 जुलाई 2024। जयपुर में ऊर्जा विभाग की उच्च स्तरीय बैठक राजस्थान विधानसभा कक्ष में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की मांगों को रखते हुए बताया कि बीकानेर क्षेत्र मूंगफली उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र है जिसमे भी श्रीडूंगरगढ़ का उत्पादन में सर्वोच्च स्थान है। अभी मूंगफली सिंचाई के लिये बिजली की महत्ती आवश्यकता है। कृषि कुओं पर लोड बढ़ा हुआ है। किसानों को निर्बाध रूप से बिजली की जरूरत है। नए बिजली कनेक्शन भी जल्द जारी किए जाए।
विधायक ने बताया कि वर्तमान में अभी श्रीडूंगरगढ़ के 220केवी जीएसएस में 100 और 160 MVA के पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगे हुए है जो कृषि कुओं की अधिकता के कारण ओवरलोड के शिकार हो रहे है। इसलिए इसका लोड बढ़ाया जाए।
सेरूणा में स्वीकृत 220केवी जीएसएस का निर्माण शीघ्र करके शुरू किया जाये। क्षेत्रीय विधायक ने मांग की कि रिड़ी ऊपनी 132केवी लाइन के ओवरलोड के कारण किसानों को बार बार ट्रिपिंग का सामना करना पड़ता है इसलिए जाखासर में स्वीकृत 132केवी जीएसएस के अधूरे निर्माण भी जल्द ही किया जाए। राजपुरा का 132केवी जीएसएस जो काफी समय से लंबित है उसका भी तुरंत निर्माण किया जाए।
इसके अलावा विधायक ताराचन्द सारस्वत ने क्षेत्र में प्रस्तावित 11 किलोमीटर LILO, 132केवी श्रीडूंगरगढ़-बादनु लाइन, श्रीडूंगरगढ़ के 200 के करीब किसानों के जले हुए ट्रांसफॉर्मर, नए कृषि कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर सहित आरडीएसएस योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो को भी पूर्ण किया जाए।
विधायक सारस्वत ने बताया कि विधानसभा में एलएनटी कंपनी के सेवा में कमी पर उठाए गए मुद्दे पर सम्बंधित कंपनी को सरकार द्वारा कार्यादेश जारी किया जा चुका है जिसमे फर्म द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के 33केवी जीएसएस, 03, 33, 11 केवी फीडर विभाजन के कार्य, एचवीडीएस और डीटीआर गांव – 104 कार्यादेश की शर्तों के अनुसार सभी कार्य दिनांक 01.04.2023 को आरंभ कर दिनांक 30.06.2025 तक पूर्ण किया जाना बाकी है। विधायक ने बताया कि फर्म को आवंटित किये गये कार्यों की प्रगति बहुत ही धीमी है, जिसके अभाव में उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इन कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने सहित क्षेत्र की बिजली संबधित समस्याओं का निराकरण की मांग की।
बैठक में ऊर्जामंत्री सहित संभाग भर के सभी विधायकगण एवम ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहें। ऊर्जा मंत्री ने विधायक को उनके कार्यो एवं मांग के निस्तारण का आश्वासन दिया।


