



The Khabar Xpress 05 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत आज जयपुर में नगरीय विकास मंत्री झाबरमल खर्रा से मिले। सारस्वत ने श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका के वर्तमान हालातो पर चर्चा करते हुए कार्मिकों के रिक्त पदों पर कार्मिक लगाने की बात कही। विधायक सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ पालिका क्षेत्र के विकास के लिए स्थाई रूप से अधिशासी अधिकारी लगाने एवं वर्षों से रिक्त पड़े कार्मिकों के पदों को भरने पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात की।
नगरीय विकास मंत्री ने विधायक सारस्वत को आश्वासन दिया और जल्द से जल्द नगर पालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी लगाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न नगरीय कार्यों यथा सीवरेज लाइन, ड्रेनेज सिस्टम, पानी निकासी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विधायक सारस्वत इसके अलावा विधायक बाबा बालकनाथ से भी मिले। विधायक के साथ राजेश सारस्वत, भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ और रजनीकांत सारस्वत मौजूद रहे।


