



The Khabar Xpress 01 जुलाई 2024। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल आम हो चुका है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग किसी के साथ भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही फोटो, ऑडियो और वीडियो समेत काफी कुछ साझा कर सकते हैं। ये सब तो आप जानते ही होंगे, मगर क्या आप जानते हैं कि चैटिंग एप व्हाट्सएप में तीन कमाल के फीचर्स जुड़ गए हैं। जी हां, मेटा के अधीन काम करने वाली कंपनी व्हाट्सएप ने हाल ही में तीन नए खास अपडेट को लगभग सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इन तीन फीचर्स की वजह से यूजर्स का काम काफी आसान हो जाएगा। साथ ही यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा।
प्लेटफॉर्म पर मिलेगी अब यह सुविधा
दरअसल, कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर शानदार फीचर्स लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप पर तीन शानदार अपडेट मिल गए हैं। अब व्हाट्सएप के जरिए ही इंस्टाग्राम और फेसबुक एप को आसानी से खोला जा सकता है। जी हां, अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस सुविधा को जारी किया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक खोलने के लिए व्हाट्सएप से बाहर नहीं जाना होगा। ऐसे में यूजर्स की पहुंच इंस्टाग्राम और फेसबुक तक आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।
इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में व्हाट्सएप खोलना है।
- इसके बाद ऊपर की ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना है।
- फिर नीचे दिए गए सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद स्क्रॉल करके सबसे नीचे आएंगे तो ओपन इंस्टाग्राम और ओपन फेसबुक का विकल्प मिल जाएगा।
- यूजर्स जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वो सीधे उनकी प्रोफाइल पर लेकर पहुंच जाएगा।
व्हाट्सएप में आया दूसरा अपडेट
इसके साथ ही व्हाट्सएप के दूसरे अपडेट की बात करें तो अब यूजर्स 60 सेकेंड तक का स्टेटस लगा सकते हैं। इस सुविधा को कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है। ऐसे में यूजर्स अब पहले से बड़ी वीडियो को स्टेटस पर लगा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप पर 30 सेकेंड तक का स्टेटस लगाने का विकल्प मिलता था।
मेटा AI से जान सकते हैं हर सवालों के जवाब
क्या आप सवालों का जवाब ढूंढने के लिए सीधा गूगल पर चले जाते हैं। अगर हां, तो आपको बता दें कि अब आप वॉट्सऐप की मदद से इन सभी प्रश्नों के उत्तर मांग सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे।
वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta ने वॉट्सऐप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को दुनिया से कनेक्ट करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। पहले जहां हमें किसी भी बात का उत्तर जानने के लिए Chat GPT या फिर Google पर जाकर सर्च करना पड़ता है वहीं अब आप इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर ही जवाब जान सकते हैं।
कैसे काम करता है वॉट्सऐप का Meta AI

फोन पर आए नए अपडेट्स के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। अब ऐसे में जब वॉट्सऐप पर Meta AI ने दस्तक दे दी है तो इसके बारे में भी पता होना जरूरी है। जब आप सर्च बार में जाकर कुछ लिखते हैं, तो आपकी लिख गए शब्द से जुड़े नतीजे नीचे दिखने लगते हैं। Meta AI उस मैसेज से तब तक कनेक्ट नहीं करता जब तक आप उससे कोई प्रश्न नहीं पूछते हैं। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कि अब आप पहले जैसे वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सर्च बार में जाकर आप पहले की तरह ही चैट्स, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं। आपकी किसी पर्सनल चीज को कोई नुकसान नहीं होगा।
ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

- वॉट्सऐप के नए अपडेट यानी मेटा एआई का उपयोग करने के लिए सबसे पहले चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर क्लिक करें।
- अब यहां बताए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें और फिर Send Button पर टच करें।
- टाइप करते ही आपको Meta AI से पूछे गए सवालों के उत्तर सर्च सेक्शन में नजर आने लगेंगे।
- इसके लिए बाकी यूजर की तरह एक पूरा चैट पेज ओपन होकर आएगा।
- Meta AI का इस्तेमाल करने से पहले आपकी स्क्रीन पर रुल्स और सर्विस का पेज खुल कर आएगा।
- इन शर्तों को स्वीकार करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
