



The Khabar Xpress 26 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ के क्षेत्र के गांव मिंगसरिया की श्री राधा कृष्ण गौशाला में मिंगसरिया निवासी भामाशाहो रामलाल पुनिया, बजरंग सिंह शेखावत, कुम्भाराम पुत्र पोमाराम गोदारा ने सम्मिलित रूप से आपसी सहयोग के द्वारा गौमाता के लिए बैठने के लिए 101×40 को टिन शेड बनवाया। सेवादार संदीप सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जब गौमाता के विश्राम के लिये जगह कम पड़ने लगे गयी तक़ब् गांव के ही ये भामाशाह आगे आये और उन्होंने गौसेवार्थ इस टिन शेड का निर्माण करवाकर गौशाला को भेंट किया। अब सैंकड़ो गौमाताओं को बारिश और भीषण गर्मी से निजात मिलेगी और उनका बचाव होगा।
