



The Khabar Xpress 22 जून 2024। आज शनिवार 22 जून को भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात ने संयुक्त रूप से बीकानेर संभाग कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जनसंघ के संस्थापक सदस्य “मास्टर सा” स्व. सुंदरसिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। विधायक ताराचंद सारस्वत सहित बीकानेर भाजपा के शहर व देहात स्तर के नेता व कार्यकर्ताओं ने स्व. भंडारी को याद किया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने स्व. सुंदरसिंह जी भंडारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर स्व. सुंदरसिंह भंडारी को याद करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि 1942 में अपनी शिक्षा समाप्त कर भंडारी जी ने मेवाड़ कोर्ट में वकालात की। जब मन नहीं लगा तो वकालत छोड़कर विद्याभवन में अध्यापन का कार्य प्रारम्भ किया। इसी कारण लोग उन्हें ‘मास्टर सा’ के नाम से पुकारने लगे। भारतीय राजनीति में देशभक्ति, कर्मठता, निष्ठा और समर्पण के पर्याय सुंदर सिंह भंडारी ने अपना संपूर्ण जीवन ध्येयव्रती के रूप में राष्ट्र को समर्पित कर दिया। वे ‘वज्रादपि कठोराणि मृदुनि कुसुमादपि’ के साक्षात स्वरूप बने। उन्होंने ‘परम वैभवं नेतुमेत् स्वराष्ट्रं’ को जीवन मंत्र मानकर अपने को तिल-तिल होम कर दिया… न कभी झुके, न कभी डिगे। परम पूजनीय डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के आदर्शों से उन्होंने प्रेरणा प्राप्त की और श्री गुरुजी (माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर) के शब्दों को सिद्धांत बना लिया। हर परिस्थिति में ध्येय के प्रति अविचल निष्ठा उनकी सबसे बड़ी पहचान थी। संगठन और राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखते हुए वे आजीवन संघ के अनुशासित सिपाही की तरह कर्तव्य पथ पर अडिग रहे। वे उस पीढ़ी के संगठनकर्ताओं में थे, जिसने साधारण थैले में दो जोड़ी कपड़े डालकर कार्यकर्ताओं के घर प्रवास करते हुए धूप-बरसात से बेपरवाह गांव-गांव, शहर-शहर घूमकर संगठन को खड़ा किया। 60 वर्ष से अधिक का उनका सक्रिय जीवन राष्ट्र की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आदर्शों की अमूल्य धरोहर है। विधायक ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि केन्द्र में अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में वे 1998 में बिहार और 1999 में गुजरात के राज्यपाल तथा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रहे।

इस दौरान भाजपा संभाग कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल के चौथी बार सांसद एवं दूसरी बार के केंद्रीय कानून मंत्री बनने पर पार्टी विधायक ताराचंद सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जनराम मेघवाल,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, नोखा पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, बीकानेर महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा विराजमान रहे। इस अवसर नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, पार्षद रजत आसोपा, श्याम पारीक, पवन स्वामी, रजनीकान्त सारस्वत सहित जिला पदाधिकारी, मण्डलपदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

