



The Khabar Xpress 20 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ के हाईस्कूल रोड पर स्थित सांवरिया मोबाइल्स पर ओप्पो f27 प्रो प्लस लॉन्चिंग का शानदार आयोजन किया गया। सांवरिया मोबाइल्स के प्रोपराइटर राधे बाहेती ने बताया कि आज बुधवार 19 जून को ओप्पो कंपनी ने अपने नए व आकर्षक, शानदार फीचर्स वाले ओप्पो f27 प्रो प्लस की शानदार लॉन्चिंग की। इस अवसर पर सांवरिया मोबाइल्स ने अपने पहले 11 ग्राहकों को मोबाइल्स के साथ शानदार उपहार भी प्रदान किये।

बाहेती ने बताया कि कंपनी ने यह 5G फोन जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच किया हैं। यह वॉटर रेजिस्टेंट फोन है। उन्होंने बताया कि सांवरिया मोबाइल्स के ग्राहकों ने 25 मोबाइल्स की प्रीबुकिंग करवाई थी जिनमें से 11 फोन को आज ही ग्राहकों को शानदार उपहार के साथ प्रदान कर दिए गए। बाहेती ने बताया कि सांवरिया मोबाइल्स अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। यहां ग्राहकों को उचित और वाजिब कीमत पर फोन प्रदान कर संतुष्ट किया जाता है। सांवरिया मोबाइल्स समय-समय पर ग्राहकों के लिए कोई योजनाएं लेकर आता है। साथ ही इस मोबाइल शॉपी पर सभी तरह की मोबाईल एसेसरीज और लैपटॉप का भी विक्रय किया जाता है। लॉन्चिंग अवसर पर केक भी काटा गया और ग्राहकों का मुंह मीठा करवाया गया।


