



The Khabar Xpress 03 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल ने कल देर शाम श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचन्द सारस्वत और श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार का नागरिक अभिनंदन किया। दोनों ने ही भाजपा की डबल इंजन सरकार में व्यापारियों एवं नागरिकों के सहयोग से कस्बे के चहुँमुखी विकास की बात कही।

मंच से व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, मंत्री संजय करनाणी ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक, राज्यमंत्री और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा का माला, साफा, शॉल और सम्मान पत्र देकर नागरिक अभिनंदन किया। क्षेत्र के व्यापारियों ने विधायक सारस्वत, राज्यमंत्री सुथार और नगरपालिका अध्यक्ष शर्मा का माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने कस्बे की मूलभूत सुविधाओं पानी-बिजली और सफाई के साथ व्यापारिक विकास के लिए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की मांग विधायक और मंत्री के समक्ष रखी।

कस्बे के विकास के लिये हर नागरिक और व्यापारी का सहयोग बेहद जरूरी है। क्षेत्र के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो कोई भी गलत एवं अव्यवहारिक कार्य ना होने दे। मेरी प्राथमिकता शहर की मूलभूत आवश्यकताओं यथा पानी, सीवरेज लाइन, ड्रेनेज लाइन की है। क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए नहरी पानी लाने का भरसक प्रयास किया जाएगा और इसी कार्यकाल मे ये योजना साकार होगी– विधायक ताराचन्द सारस्वत

भाजपा की डबल इंजन सरकार में क्षेत्र में चहुँमुखी विकास होगा। मेरी प्राथमिकता कस्बे के व्यावसायिक क्षेत्र को विकसित और मजबूत करने की रहेगी। विधायक और हम मिलकर क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। जन सहयोग से ही कस्बे की प्रगति होगी – रामगोपाल सुथार, राज्यमंत्री

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा का व्यापार मंडल ने किया नागरिक अभिनंदन

कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यापारियों ने शिरकत की।

कार्यक्रमका मंच संचालन एडवोकेट पूनमचंद मारू ने किया।

