एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

नहीं चाहते बढ़ती गर्मी से झुलस जाएं आपके पौधे, तो उनकी सुरक्षा के लिए अपनाएं ये 7 जरूरी उपाय

Published on: May 14, 2024

The Khabar Xpress 14 मई 2024। इंसान की तरह ही पौधे भी सांस लेते हैं, मिट्टी और खाद से पोषण पाते हैं, पानी पीते हैं, सूर्य की किरणों से एनर्जी लेते हैं और ठंडी हवा में झूमते हैं और यही वजह है कि बढ़ती गर्मी में ये इंसानों की तरह ही इनका स्वास्थ्य भी खराब होने लगता है। इसका मतलब है कि ये मुरझाने भी लगते हैं। गर्म चलती तेज हवाएं, इनकी पत्तियों को झुलसा देती हैं, कलियां खिलने से पहले ही सूखने लगती हैं।

ऐसे में गर्मियों में इनकी बेहतर तरीके से देखभाल करने की जरूरत होती है। वरना इन्हें सूखने और मुरझाने में देर नहीं लगती है। आपने देखा होगा कि गर्मी के मौसम में अगर आपने सुबह अपने पौधों में पानी डाला है, फिर भी शाम होते होते ये मुरझा जाते हैं। ऐसे में इन्हें दोनों समय सिर्फ पानी ही नहीं बल्कि, बेहतर देखभाल की जरूरत होती है, जिससे ये हरे भरे और लहलहाते रहें। तो आइए जानते हैं कैसे गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधों की देखभाल कर सकते हैं।

  • पौधों के फलने- फूलने और विकसित होने के लिए उनकी प्रकृति को समझना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इससे आप उन्हें समुचित विकास और पोषण देने में सक्षम होते हैं। जैसे करी पत्ते, अपराजिता, हिबिस्कस और चमेली के पौधे को गर्मी में कटाई छंटाई की जरूरत होती है।
  • मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जैविक गीली घास या खरपतवार का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें पौधों की मिट्टी के चारो तरफ डाल दें और ऊपर से पानी डालें। इससे इनकी मिट्टी में हमेशा नमी बनी बनी रहेगी और सूरज की किरणों से पौधे सूखेंगे नहीं।
  • गर्मी से बचाने के लिए इनमें दिनभर पानी नहीं डालना है। इनमे दिनभर में दो बार, बस सुबह और शाम को सूर्यास्त के बाद ही पानी डालें ।
  • अपने गमलों या पौधों को किसी शेड की छाया या फिर लकड़ी की जाली में पुराने कपड़े से ढंक कर रखें। ध्यान रहे कि पौधों को हवा मिलती रहे।
  • पौधों को पोषण मिट्टी से मिलती है, इसलिए समय-समय पर मिट्टी की खुदाई, इनका बदलाव और खाद डालें। खुदाई से पौधों की जड़ों को बेहतर ऑक्सीजन मिलता है, जो उन्हें विकसित होने में मदद करता है।
  • पौधों के बेहतर विकास और इन्हें इन्फेक्शन से बचाने के लिए, इनकी समय-समय पर कटाई छंटाई जरुरी है।
  • गर्मियों में पेड़-पौधों में लगने वाले कीड़े अधिक एक्टिव होते हैं। ऐसे में कीटनाशक का इस्तेमाल करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment