



The Khabar Xpress 07 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी स्कूल में नए प्रवेश आज 7 मई से प्रारंभ हो गए। शालाकर्मी रमेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक निदेशक राजस्थान के आदेशानुसार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के नवीन प्रवेश के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गयी है। सत्र 2024-25 के प्रवेश हेतु अभिभावकों से ऑनलाइन आवेदन शालादर्पण या क्यू आर कैफ के माध्यम से भरवाया जा रहा है। जिसके बाद में ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज 7 मई से शुरू होकर 12 मई तक होगी। इसके बाद 13 मई को प्राप्त आवेदनों को सूचना पट्ट पर चिपका दिया जाएगा। 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और 15 मई को लॉटरी में चयनित छात्रों के नाम सूचना पट्ट पर लिख दिए जाएंगे। 16 मई को प्रवेश कार्य सम्पन्न करवाने के बाद 1 जुलाई से शिक्षण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
विद्यालय स्टाफ जीतू सोनी ने नवीन आवेदन के लिये वॉर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बारे में बताया कि सत्र 2024-25 के नवीन प्रवेश हेतु शालादर्पण के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आनलाईन आवेदन किये जायेंगे।
श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), हनुमान धोरा, श्रीडूंगरगढ़ में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन करने हेतु शालादर्पण एनआईसी कोड 478871 का उपयोग किया जाना है।
कक्षा 2 से 10 तक ऑनलाईन किये जाने वाले आवेदन में छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी इत्यादी पूर्व विद्यालय के रिकार्ड अनुसार ही की जानी है। लॉटरी में चयन हो जाने के उपरान्त ऑनलाईन किया गया आवेदन टीसी, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड इत्यादी में छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी का मिलान समान होना अतिआवश्यक है यदि उक्त रिकार्ड में मिलान नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन को निरस्त किया जा सकता है।
कक्षा नर्सरी से 1 तक ऑनलाईन किये जाने वाले आवेदन में छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, गाता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी इत्यादी जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार होनी आवश्यक है। जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं जनआधार कार्ड में उक्त रिकार्ड समान होना अनिवार्य है। यदि उक्त रिकार्ड समाान नहीं पाया जाता है तो आवेदन लॉटरी में चयन होने के उपरान्त भी निरस्त करने का अधिकार प्रवेश कमेटी को रहेगा।
प्राप्त ऑनलाईन आवेदन की सूची कक्षावार अलग अलग बनाई जायेगी एवं कक्षा में रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा। लॉटरी में चयन के पश्चात शेष की प्रतिक्षा सूची जारी की जायेगी। लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज निर्धारित समय में प्राप्त नही होने की स्थिति में प्रतिक्षा सूची वाले विद्यार्थियों को मौका दिया जायेगा।
लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को मूल दस्तावेज 05 जुलाई 2024 तक जमा करवाना आवश्यक है। उक्त निर्धारित तिथि तक मूल दस्तावेज (टीसी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र) जमा नहीं करवाने की स्थिति में चयन निरस्त माना जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाए या क्यूआर कोड स्कैन करे…
https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/StudentAdmission/Home/HomePage.aspx


