




The Khabar Xpress 06 मई 2024। आन्ध्रप्रदेश के कृष्णा ज़िले में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल पर्वत पर श्रीमल्लिकार्जुन के दर्शन और विधि विधान से पूजन के उपरान्त सेन समाज के मौजिज लोगो की बैठक हुई। बैठक में सेन समाज के सामाजिक संरक्षण और युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगारोन्मुखी कार्यो पर चर्चा की गई। सेन समाज को सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सेन समाज की स्थापना की गई। श्री श्रवणकुमार फूलभाटी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सेन समाज का प्रथम संरक्षक नियुक्त किया गया। समिति की समस्त कार्यकारिणी सरंक्षक द्वारा घोषित की जाएगी। मांगीलाल नाई ने बताया कि राष्ट्रीय सेन समाज के निर्माण और संरक्षक के रूप में श्रवण कुमार फूलभाटी की नियुक्ति से समाज के हर वर्ग में अपार उत्साह है और समाज के मौजिज व्यक्तियों ने फुलभाटी की नियुक्ति पर प्रशंसा जताई है।

