




The Khabar Xpress 04 मई 2024। महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान समारोह रविवार को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा ) में आयोजित होगा। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि भगवान महावीर के विचारों को सार्थक करने एवं समाजहितार्थ कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व भीखमचन्द पुगलिया को कल 5 मई को सम्मान से अलंकृत किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक निर्मल पुगलिया ने बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ गुंजन सोनी, मुख्यअतिथि देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष- ओमप्रकाश मूंधड़ा , विशिष्ट अतिथि- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रोफेसर नवरंग लाल महावर, मुख्यवक्ता- श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय सोसायटी कोलकाता के प्रधान न्यासी पदम कुमार रायजादा होंगे । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था को अन्तिम रुप दिया जा रहा है । जिसके लिए तुलसीराम चोरड़िया, बजरंगलाल सेवग, डॉ मदन सैनी, सत्यदीप शर्मा, के. एल. जैन, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला, संजय करवा, अशोक पारीक, सुरेश भादानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

