



The Khabar Xpress 25 अप्रेल 2024। श्रीडूंगरगढ़ के उदारमना एवं अग्रणी सोच के धनी भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने कस्बे में एक विशाल इन्डोर स्टेडियम बनाने की सहमति शिक्षा विभाग को सौंप दी है। कस्बे के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रांगण में कस्बे का पहला अत्याधुनिक इन्डोर स्टेडियम तोलाराम मोहनलाल सिंघी ट्रस्ट द्वारा बनाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता बजरंगलाल सोमानी और स्कूल स्टाफ जितेंद्र सोनी ने इस कार्य के लिए प्रेरक की भूमिका का निर्वहन किया। मंगलवार को ट्रस्ट के मोहनलाल सिंघी ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुंचकर जगह का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि 90 गुणा 135 फीट के बनने वाला दो मंजिला विशाल इंडोर स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसका मल्टीपर्पज उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम का निर्माण इस प्रकार होगा कि इसको खेल के अलावा विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा। विद्यालय स्टाफ ने फूलमाला व साफा पहना कर सिंघी का स्वागत किया व विद्यालय प्रधानाचार्य विमला गुर्जर, व्याख्याता रमेश शर्मा, राजूनाथ सिद्ध सहित स्कूल स्टाफ ने सिंघी को माला पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। विमला गुर्जर ने बताया कि करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस इन्डोर स्टेडियम में सभी इन्डोर गेम सहित विभिन्न आयोजन संपन्न हो सकेंगे। इस स्टेडियम के निर्माण के लिए भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने कुल लागत की आधी राशि प्रदान की है जो एक करोड़ या इससे अधिक ही होगी बाकी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इससे पूर्व भी भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने अपने पैतृक गांव समंदसर में भी सार्वजनिक हित में एक भवन का निर्माण करवाया, उपखंड कार्यालय में भी रिकॉर्ड रूम मय प्याऊ व टिनशेड का निर्माण, लिखमादेसर में भव्य द्वार का निर्माण करवाने सहित कस्बे में अनेक सामाजिक व जनहित कार्यों में अपना सहयोग दिया है।


