



The Khabar Xpress 14 अप्रेल 2024। आज भारतीय संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के स्थित बाबा साहेब अंबेडकर परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर बाबा साहेब के कार्यों को याद किया और उन्हें आधुनिक भारत के शिल्पकार बताया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, महामंत्री महेश राजोतिया, उपाध्यक्ष मूलचंद इंदोरिया, युवा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां, अमरचंद, श्री राम सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयंती पर बाबा साहेब को याद किया और जयकारे लगाए। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने बाबा साहेब के कृत्यों को याद किया और उनके जीवन को अनुकरणीय बताते हुए हर एक के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहे दलित नेता राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ, कांग्रेस नेता विमल भाटी, विक्रमसिंह कोटड़ीया, प्रकाश दुसाद ने बाबा साहेब की प्रतिमा के मालार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राजेन्द्र बापेऊ ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितोद्धार के लिये संघर्ष किया और साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थापना की।
भाजपा कार्यकर्ताओं एडवोकेट डॉ चंद्र प्रकाश बारूपाल, रुघाराम, सहीराम, आशुराम, अजित, ओंकार लेखाला, चेनाराम, उमेश, मदन, अनिल, मनोज ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया।

क्षेत्र के गाँव धनेरू में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अम्बेडकर को याद किया। पवन कुमार बीदासर ने समाज में उत्पन कुरूतियों को मिटाने की बात कही। भीम आर्मी के पूर्व तहसील महासचिव भगवानाराम कालवा, रूपाराम खामीवाद, मांगुराम खामिवाल वार्डपंच, जुगलाल वार्डपंच, चेनाराम कालवा, रामेश्वर लाल, बक्साराम, गीधाराम,रमेश, राजू, पदमाराम बावरी वार्ड पंच, जगदीश, प्रतीक, महिपाल, दलाराम, दरमाराम, पूर्व सरपंच मामराज मेघवाल, सीताराम एंटीकरप्शन जिला अध्यक्ष, मनोज, सुरेश पारीक, गिरधारी लाल डूडी आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर समाज मे व्याप्त कुरूतियों को दूर करने का आह्वान किया।


